पिया मेहंदी मंगा द मोती झील से ..... कजरी गीत का हुआ आयोजन

 




पिया मेहंदी मंगा द मोती झील से .....

कजरी गीत का हुआ आयोजन

रिपोर्ट बेचन सिंह

      गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । लुप्त होती हुई लोक परंपराओं को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से सावन की मनोहारी कजरी "कजरी संग झूला" का आयोजन युवा संगम साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था गोरखपुर की तरफ से शांतिवरम लॉन गोरखनाथ में किया गया। जिसमें लोक गायक पिंटू प्रीतम, विवेक श्रीवास्तव के अलावा माया गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रमा अग्रवाल ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। पिंटू प्रीतम के गीत पिया मेहंदी मंगा द मोती झील से जाके साइकिल से.... का सभी ने खूब आनंद लिया और झूमे। आयोजन में सखियों ने झूला झूला, मेहंदी रचाई और नृत्य भी किया। हरे रंग के साड़ियों में सभी सखियों ने अलग ही छटा बिखेरी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक श्रीवास्तव ने किया एवं संचालन रवीन्द्र रंगधर ने किया साथ में राधेश्याम, प्रदीप सिंह एवं आदित्य श्रीवास्तव का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजिका रागिनी श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी संस्था रंगमंच सामाजिक कार्यों के साथ लुप्त होती हुई लोक परंपराओं को पुनर्जीवित करने के लिए समर्पित है इस दिशा में निरंतर प्रयास करती रहेगी कार्यक्रम में सीमा श्रीवास्तवा, रूप रानी, रंजीत कौर, दीपमाला, मनोरमा, संगीता श्रीवास्तव, संध्या श्रीवास्तव, रीना जायसवाल पूजा श्रीवास्तव, लक्ष्मी गुप्ता, संगीता मद्धेशिया, शीला गुप्ता, माया गुप्ता, सुनीता शर्मा, आदि भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत