अटल जी कि पूण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय
अटल जी कि पूण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय
रिपोर्ट बेचन सिंह
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी व सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के निर्वतमान अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम मे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी कि पूण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किये।
युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने अटल जी को नमन करते हुए सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए तिलक चंदन लगाकर धूप-दीप प्रज्वलित किये. भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज सेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि भारत के जननायक भारतरत्न, अजातशत्रु अटल जी हमारे दिल मे सदैव प्रेरणा स्वरूप विराजमान रहेंगे. अटल जी का व्यक्तित्व सबके लिए प्रेरणा स्वरूप है,राजनितिक क्षेत्र हो या समाजिक सभी में निपुण अटल जी ने अपने जनों के दिल पर राज किये तथा विपक्ष में भी अटल जी कि ख्याति बोलती थी.
देश के लिए अटल जी का योगदान सच्चे व कर्मठी नेता के रूप में लिया जाता है. अटल बिहारी वाजपेयी जी विकास पुरुष थे,जिनके मार्गदर्शन में देश ने विकास के पथ पर प्रथम कदम रखा,इनकी कृतियां समाज,देश व यहां कि जनता के लिए हितकारी रहा, राजनीति के मसीहा और देश के युग पुरुष के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
Comments
Post a Comment