डीएम एसपी ने समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्या मौके पर राजस्व से संबंधित शिकायतों का हुआ निस्तारण

 



डीएम एसपी ने समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्या मौके पर राजस्व से संबंधित शिकायतों का हुआ निस्तारण

रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी


मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क

जिलाधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में तहसील सभागार मिल्कीपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी। दिवस में कुल 318 फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे जिसमें से मौके पर ही 2 शिकायतो का निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा करा दिया गया।

डीएम ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया।

मिल्कीपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनने पहुंचे जिलाधिकारी नीतीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा  ने थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के कहुआ गांव निवासी फरियादी शिव बहादुर दुबे का कहना है कि ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है पांच बार समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया। लेकिन आज तक निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम ने बताया कि मैं स्वयं मौके पर जाकर जांच करके अवैध कब्जेदारो के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कर आऊंगा।

 हरदोईया पूरे तिवारी गांव निवासी अमोद कुमार ने पांच बार से प्रार्थना पत्र दिया है कि सरकारी नाली पर अतिक्रमण कर लिया गया है आज तक खाली नहीं कराया गया कई बार शिकायत समाधान दिवस में गई। मंझनपुर गांव निवासी राजेंद्र कुमार ने प्रार्थना पत्र दिया है कि पैतृक भूमि पर गांव के अशोक दिनेश ने कब्जा कर लिया है 1997 से लगातार थाना व समाधान दिवस का चक्कर लगा रहा हूं अभी तक मेरी भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया। बक्शना गांव निवासी उमेश कुमार तिवारी ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि ग्राम समाज की जमीन पर गांव के लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है ,इतना ही नहीं ग्राम प्रधान अपनी सगी भाभी व अन्य लोगों के नाम आवासीय पट्टा कर दिया है जिसका मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने उप जिलाअधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है, कोटठीह गांव निवासी शिवकुमार तिवारी ने समाधान दिवस में हक बरारी के लिए 10 बार शिकायती प्रार्थना पत्र दिया लेकिन आज तक हक बरारी नहीं हो सकी, माई कला निवासी अनीशा पत्नी मनोज कुमार ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि ग्राम में बने सामुदायिक शौचालय पर पूर्व के ग्राम प्रधान व पंचायत अधिकारी द्वारा चयन किया गया था लेकिन आज तक मानदेय नहीं दिया जा रहा है।अधिकारियों ने समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके निस्तारण के लिए अगल-अलग टीमें गठित कर दी है।   मेहदौना निवासी ग्राम प्रधान अमानउल्ला ने शिकायत किया कि दबंगों द्वारा ताजिया मार्को जेसीबी द्वारा तोड़ कर फेंक दिया गया है जिस पर विधायक निधि से 15 वर्ष पूर्व आरसीसी से निर्माण किया गया था रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है

डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसमें तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उपजिलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि समाधान दिवस में कुल 318 मामले आए जिनमें से 2 मामलों का निस्तारण मौके पर करा दिया गया जो राजस्व से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने एसडीम मिल्कीपुर अमित कुमार को निर्देश दिया कि समाधान दिवस के दौरान पत्रकार दीर्घा की व्यवस्था सुनिश्चित होना चाहिए ताकि समाचार संकलन करने के दौरान कोई परेशानी ना उत्पन्न हो।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएमअमित कुमार जयसवाल, क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी, बीडीओ मिल्कीपुर मनीष मौर्या समेत तहसील व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत