बीएड प्रवेश परीक्षा टॉपर रागिनी का हुआ सम्मान


 बीएड प्रवेश परीक्षा टॉपर रागिनी का हुआ सम्मान 

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।क्षेत्र के ग्राम करमडांडा पूरे झलिहन निवासी एवं उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा की टॉपर रागिनी यादव का प्रयागराज से घर वापस आने पर सम्मान किया गया। क्षेत्र के समाजसेवी व सपा जिला उपाध्यक्ष लालचंद चौरसिया,पूर्व प्रधान राजकुमार यादव, मिल्कीपुर विस महासचिव यदुनाथ यादव आदि ने घर पहुंचकर रागिनी यादव को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।मजदूरी पेशे से जुड़े परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी अथक परिश्रम व लगन के बल पर यूपी टाप करने वाली रागिनी यादव ने इस मौके पर कहाकि  के आजकल के अधिकांश युवा जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वे कैरियर के प्रति  भ्रम की स्थिति में रहते हैं उन्हें अपना लक्ष्य रोजगार के आधार पर निर्धारित करना चाहिए।बताते चलें कि रागिनी यादव का परिवार बेहद गरीबी में जीवन यापन कर रहा है।पिछली बरसात में पूरा कच्चा मकान बारिश के कारण ढह गया था जिसके बाद पूरा परिवार एक दीवाल पर सीमेंट की चादर छाकर उसी के नीचे गुजर बसर कर रहा है।स्वागत सम्मान से अभिभूत रागिनी यादव ने परिवार के गुजर बसर के लिए पक्का आवास दिलाने की अपील सभी आगंतुकों से किया। इस मौके पर डॉ शिव नारायण यादव,खेल शिक्षक वकार अहमद,प्रेम प्रकाश रावत,सुरेंद्र पाल, शिवम यदुवंशी,अमरनाथ चौहान, रामयज्ञ यादव,राजितराम यादव,रामतेज यादव,अजीत बाबा, बलिकरन,कमल कुमार,राम अक्षयबर यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत