स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला



स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला

रिपोर्ट: राजदेव यादव

बल्दीराय/सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।बल्दीराय विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय, वलीपुर एवं बहुरावाँ पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, आचार्य सूर्यभान पाण्डेय एवं राजधर शुक्ल आदि भाजपा नेताओं ने बल्दीराय चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेश प्रजापति के साथ फीता काट कर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया। जिसमें कोरोना जैसी घातक महामारी से बचने के लिए तीसरी अर्थात बूस्टर डोज क्षेत्रवासियों को अभियान चलाकर निःशुल्क लगाया गया।



मण्डल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को शासन एवं प्रशासन की मंशानुरूप  लोगों के बीच प्रचार प्रसार एवं उन्हें जागरूक कर बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे कि देश में पुनः महामारी फैलने से रोका जा सके। हम सभी  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा सम्मानित कोरोना योद्धाओं का बारंबार आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने हमें इस प्राणघातक महामारी से बचाने के लिए दिन रात प्रयत्न किए हैं। इस अवसर पर फार्मासिस्ट एस एन मिश्रा,मण्डल महामंत्री नरेन्द्र अग्रहरि,दिलीप सिंह,मण्डल उपाध्यक्ष घनश्याम तिवारी,सुनील सिंह,बृजेश अग्रहरि,माखनलाल जायसवाल,शुभम अग्रहरि,महिला मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष कंचन,सुमन,रामावती आदि भाजपा कार्यकर्ता उपास्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत