संकुल शिक्षक की बैठक में निपुण लक्ष्य पर हुई चर्चा
रिपोर्ट: बेचन सिंह
पाली,गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । सोमवार को कंपोजिट विद्यालय बरईपार तेतरिया क्षेत्र पाली, न्याय पंचायत तिलौरा में संकुल शिक्षक की बैठक संपन्न हुई। जिसमें निपुण भारत मिशन पर विशेष तौर पर चर्चा हुई और इसके लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें बच्चे इस पर सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत एआरपी विमलेश यादव के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलनकर किया गया, उसके बाद संकुल शिक्षक तेतरिया पूजा सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की ।प्राथमिक विद्यालय बाहिलपार की संकुल शिक्षक दिव्या श्रीवास्तव ने टीएलएम के माध्यम से ए,ऐन व द के प्रयोग के बारे में बताया और कंपोजिट विद्यालय बरईपार तेतरिया के इंचार्ज प्रधानाध्यापिका को ओ टीएलएम गिफ्ट दीं । कंपोजिट विद्यालय बरईपार तेतरिया की संकुल शिक्षक पूजा सिंह ने अपने एक हफ्ते स्काउट व गाइड के प्रशिक्षणोपरांत अपने अनुभवों को साझा किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपोजिट विद्यालय बरईपार तेतरिया की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सुनीता गौरव आए हुए सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया तो इसका सफल संचालन प्राथमिक विद्यालय बाहिलपार के शिक्षामित्रअविनाश कुमार ने किया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।
Comments
Post a Comment