राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पाली मे वन विहार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पाली मे वन विहार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिपोर्ट:बेचन सिंह
पाली /सहजनवा गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क I उप नगर पाली खंड सहजनवा में फिल्म अभिनेता एवं खण्ड बौद्धिक प्रमुख सीपी भट्ट के नेतृत में ग्राम सभा पुंडा के पास शाहपुर भूलेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में वन विहार कार्यक्रम आयोजित किया गया , इस कार्यक्रम में जिला संघचालक जगदम्बा , सहजनवां नगर, खण्ड के प्रचार कुनाल खण्ड कार्यवाह, प्रमुख रूप से थे, कार्यक्रम में सीपी भट्ट ने समाज को एक सूत्र में बाधने के लिए संदेश दिया और कहा कि समस्त लोगो को जात पात छुआ छूत मिटा के एक होकर रहना चाहिए, राष्ट्र को मजबूत करना है, सनातन धर्म को मजबूत करना है,वर्तमान में इस समय हर गांव में हो रहे धर्म परिवर्तन का विरोध किया और ऐसे लोगो से शक्ति से निपटने को कहा।
हर गांव में शाखा लगाने की बात कही, कार्यक्रम के अंत में सभी वर्ग के सैकड़ों लोगो ने एक साथ सहयोग से मिलजुल के बनाएं हुए लिट्टी , दाल,चावल, चोखा, मिलकर खाया,
कार्यक्रम में जिला कार्यकारणी के सदस्य रामजन्म , खण्ड कार्यवाह जितेन्द्र ,खण्ड व्यवस्था प्रमुख जमुना ,खण्ड बौद्धिक प्रमुख फिल्म अभिनेता सी पी भट्ट ,मंडल कार्यवाह राजेश्वर ,खण्ड धर्म जागरण प्रमुख गोविन्द पाण्डेय ,स्वयंसेवक विवेकानंद , खण्ड शारीरिक प्रमुख बैजनाथ , मण्डल कार्यवाह राम दरश गिरी ,महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख दीपक , मंडल शारीरिक प्रमुख ऋषिकेश , मंडल मुख्य शिक्षक रोहित चौधरी जी, मंडल कार्यवाह बेचन चौधरी ज्ञान भट्ट, अनिल भट्ट, अमरेन्द्र भट्ट,सचिन,दीनदयाल कुमार आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे |
Comments
Post a Comment