कृषि विवि में लखनऊ के 11 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की स्वास्थ्य जांच
कृषि विवि में लखनऊ के 11 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की स्वास्थ्य जांच
शिविर में लगभग 105 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। लखनऊ के हेल्थ सिटी हास्पिटल से पहुंचे 11 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया।
शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ लगभग 70 लोगों के रक्त की भी जांच की गई। इस दौरान मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल, आरबीएस, यूरिया, एचबी सहित कई अन्य रोगों की मुफ्त में जांच की गई। आर्थो विशेषज्ञ डा संदीप कपूर, जनरल सर्जन डा के.वी,जैन, मूत्र रोग विशेषज्ञ डा राजेश अरोरा, ज्वाइंट रिप्लेशमेंट डा संदीप गर्ग, न्यूरो सर्जन डा हिमांशु कृष्णा, महिला प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा दर्शना कपूर, स्तन रोग विशेषज्ञ डा नवनीत त्रिपाठी, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डा के.पी चंद्रा, फिजिशियन डा मोनिका खन्ना, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डा अरुण पांडेय, बाल रोग विशेषज्ञ डा आशुतोष पांडेय ने शिविर में पहुंचे मरीजों की स्वास्थ्य जांच के साथ उनकी समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान चिकित्सकों ने लगभग 105 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की।
इस दौरान कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कोरोना काल में चिकित्सकों द्वारा किए गए कार्यों की जमकर सराहना की और सभी चिकित्सकों का आभार प्रकट किया। चिकित्सकों की टीम ने कुलपति के नेतृत्व की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय के साफ एवं स्वच्छ पर्यावरण पर खुशी जाहिर की।
कार्यक्रम की मुख्य आयोजक डा. नमिता जोशी, कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह व इंजीनियर ओमप्रकाश ने सभी चिकित्सकों का स्वागत किया।
Comments
Post a Comment