पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्र सेन यादव की धर्मपत्नी श्यामकली यादव की मनाई गई 13वीं पुण्यतिथि



 पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्र सेन यादव की धर्मपत्नी श्यामकली यादव की मनाई गई 13वीं पुण्यतिथि

माताजी के संघर्ष को याद कर भावक हो गये पूर्व मंत्री आनंद सेन

पुण्यतिथि पर पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने मेधावी बच्चों व उनके अभिभावकों को साइकिल व साल देकर किया सम्मानित

सैकड़ों लोगों ने मां श्यामकली की समाधि पर अर्पित की पुष्पांजलि।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

राजनीति में जिस मुकाम पर हूं, वह मेरे पिता स्वर्गीय मित्रसेन यादव और माता स्वर्गीय श्यामकली यादव के संघर्ष की देन है । जिन्होंने अपना पूरा जीवन क्षेत्र और समाज को आगे बढ़ाने में लगा दिया। माता और पिता के संघर्ष को याद कर पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि जब तक सांस है स्वर्गीय बाबूजी के पद चिन्हों पर चलकर के गरीबों, मजदूरों और शोषित समाज की सेवा करता रहूंगा। इसके लिए खून क्या यदि मेरी जान चली जाए तो पीछे नहीं हटूंगा। यह बातें समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने श्यामकली बालिका इंटर कॉलेज में माता श्यामकली यादव की 13वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि माताजी ने बाबूजी के संघर्ष में पिलर की तरीके से खड़े होकर के काम किया था। बाबूजी की राजनीति को आगे बढ़ाने में माताजी का अहम योगदान रहा है। विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य से काम लिया था। माताजी स्वर्गीय श्यामकली यादव की 13 वीं पुण्यतिथि पर पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव व पूर्व प्रमुख सदस्य जिला पंचायत श्रीमती इंदूसेन यादव ने श्यामकली बालिका इंटर कॉलेज के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों  को सम्मानित भी किया। पूर्व मंत्री श्री यादव पिता स्वर्गीय मित्रसेन यादव की पुण्यतिथि पर किसान इंटर कॉलेज  कल्याणपुर के मेधावी छात्र-छात्राओं  के अभिभावकों व माताजी की पुण्यतिथि पर श्यामकली बालिका इंटर कॉलेज के मेधावीं बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित करने का काम प्रतिवर्ष करते हैं। जिसके अंतर्गत

विद्यालय के हाई स्कूल कला वर्ग में साक्षी मिश्रा, आसबीनबानो,आरती तथा इंटरमीडिएट की एकता यादव रीना, दीपा तिवारी, व खुशी तिवारी को साइकिल भेंट करते हुए उनके अभिभावकों को शाल ओढ़ाकर  सम्मानित किया। कार्यक्रम को पूर्व ब्लाक प्रमुख रामप्रगट रावत, पूर्व प्रमुख इन्दूसेन यादव, ब्लाक प्रमुख अंकुर सेन यादव, सपा नेता आनंद सिंह मिंटू, पूर्व प्रधान अखिलेश प्रताप सिंह,उर्फ बब्बू सिंह, प्रधानाचार्य रामचरण यादव, शांति मोर्चा के संपादक भीम यादव, रामकेवल यादव, मास्टर राम सिंह, विजय यादव, बंशराज यादव सहित अनेक लोगों ने संबोधित कर माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष धर्मपाल यादव ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय