सिटी चाइल्ड लाइन ने बच्चों के साथ केक काटकर मनाया 18 वीं वर्ष गांठ

 


सिटी चाइल्ड लाइन ने बच्चों के साथ केक काटकर मनाया 18 वीं वर्ष गांठ।


बच्चों के हितों की रक्षा करना चाइल्ड लाइन का एक मात्र उद्देश्य- फादर जैसन।

रिपोर्ट: बेचन सिंह 

गोरखपर: आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। सिविल लाइन स्थित सेंट जोसेफ सभागार में चाइल्ड लाइन निदेशक फादर जैसन ने बच्चों के साथ केक काटकर मनाया 18 वीं वर्ष गांठ।


फादर जैसन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा बच्चे देश के भविष्य है उनके हितों की रक्षा करना चाइल्ड लाइन का एक मात्र उद्देश्य है। इस उद्देश्य की पूर्ति करते हुए आज सिटी चाइल्ड लाइन ने 18 वर्ष पूर्ण किया। इस लम्बे कार्यकाल में बहुत से मासूमो की जिंदगी बचाई गई और उन्हें उनके परिजनों से मिलाया गया आगे भी यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से सी.डब्ल्यू.सी सदस्य जय प्रकाश,अरुण कुमार पूर्व सदस्य मुमताज खान,एम.एल.गुप्ता, थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता सहित रेलवे,बस स्टैंड व सिटी चाइल्ड लाइन की टीम उपस्थित रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज