प्रदेश स्तरीय उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक 2 अक्टूबर को लखनऊ में संपन्न होगी
प्रदेश स्तरीय उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक 2 अक्टूबर को लखनऊ में संपन्न होगी
रिपोर्ट :बेच सिंह
लखनऊ। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की एक अति आवश्यक बैठक आगामी रविवार 2 अक्टूबर को प्रांतीय कार्यालय B4 दारुल सफा में आहूत की जाती है जिसमें समस्त प्रांतीय मंडलीय व जनपदीय पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
क्योंकि प्रदेश में सरकार बनने के बाद लगातार शिक्षामित्रों की समस्याओं के निस्तारण एवं स्थायित्व के लिए सरकार से लगातार वार्ता चल रही है जिस के क्रम में कई बार माननीय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मै मिला इलाहाबाद के साथियों द्वाराउपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से वार्ता किया गया है।
माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह व अन्य मंत्रियों से मुलाकात किया जा चुका है ।
आगामी दिनों में एक मजबूत निर्णय शिक्षामित्रों के संबंध में होना है कार्यक्रम का आयोजन भी होना है जिसमें समस्त जिला अध्यक्षों की भूमिका अग्रणी होनी चाहिए।
पिछले कई बैठकों से हमारे तमाम जिलाध्यक्ष साथी बैठक में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं पिछली बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण थी काफी साथियों की उपस्थिति थी और बैठक का परिणाम भी सकारात्मक था।
सभी साथियों के साथ माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, उपमुख्यमंत्री से मुलाकात करके शिक्षामित्रों के समस्याओं के निदान के संबंध में बात भी किया गया था।
सभी साथियों के साथ निदेशक स्कूल शिक्षा व सचिव बेसिक शिक्षा से मुलाकात भी किया गया था इसलिए आगामी दिनों में जो भी निर्णय होना है उसमें आप सबकी उपस्थिति जरूरी है ।
इसलिए 2 अक्टूबर 2022 को बैठक में उपस्थित होकर अपना सुझाव स्पष्ट करें जिससे संगठन की गतिविधि को और तेज किया जा सके ।
अभी बहुत जल्द हमारे कई जिलाध्यक्ष साथी प्रदेश उपाध्यक्ष तेज भान जी के नेतृत्व में माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री से मिले थे और उनसे समय देने व शिक्षामित्रों की समस्याओं के निदान पर बात किया था उन्होंने सदन के बाद पुनः मुलाकात की बात कही थी ।
सदन समाप्त हो गया है हमारे सभी साथी पुनः मंत्री से मिलने का काम कर रहे हैं इसलिए जहां समस्या अत्याधिक जटिल हो और उससे सभी को निकाल कर बाहर ले जाना हो वहां सब की जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण होती है और ऐसे समय में सबको अपनी तमाम जिम्मेदारियों को निभाते हुए इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाना है कि जिसमें जनकल्याण होना है हमारे बहुत बड़े समूह का कल्याण होना है उसके लिए आप सबको काम करना है में।
इधर-उधर न भटके तमाम साथी विपरीत दिशा में काम कर रहे हैं जिसके संबंध में पूरे प्रदेश के शिक्षामित्रों ने पहले भी देखा है और बहुत नेता बनाने का काम किया है वह तमाम लोग अपने अपने कार्य में लगे हैं क्रोना काल से लेकर के आज तक किसी ने कोई काम करने का काम नहीं किया लगातार आपके संकट के दौर में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ खड़ा है इसलिए प्रदेश के शिक्षामित्रों से भी अपील है कि आप गुमराह होने का काम मत कीजिए तमाम टीम वा समिति का निर्माण लोग करके आपके बीच में जा रहे हैं और आपसे सहयोग की अपेक्षा कर रहे हैं संगठन का निर्णय है कि हमारे सभी साथी एकमत होकर के अपने संघर्ष और अपने जीवन को बचाने के लिए काम करें यही बेहतर होगा यह मेरा सुझाव है और आप सब प्रदेश के शिक्षा मित्र भाइयों बहनों से निवेदन है कि समय के साथ खुद में आप परिवर्तन करेंगे तो निश्चित रूप से समाज में परिवर्तन होगा इसलिए एक मत हो कर के आप सब काम करने का काम करें यही शिक्षामित्रों के भविष्य के लिए बेहतर होगा।
साथ ही तमाम साथियों के सुझाव आ रहे हैं कि आप बड़े संगठन के अगुवा हैं इसलिए आपकी जिम्मेदारी है कि सबको बैठकर बात करिए मैं यह भी कहना चाहता हूं किस प्रदेश में जितने भी लोग इधर-उधर भटके हुए हैं टुकड़ों में बंट कर काम करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी मनसा सफल नहीं हो रही है उन सब का आह्वान करता हूं कि यदि शिक्षामित्रों का हित आप चाहते हैं तो लोगों को गुमराह करना बंद करके शिक्षामित्र हित के लिए अपने अपने यश को बचाए रखते हुए बैठक में उपस्थित हो और हम सब लोग मिलकर के एक नई दिशा में काम करे।
मैं पूरी कोशिश करूंगा कि जो हमारे साथी साफ दिल से बैठक में आएंगे उनका सम्मान करते हुए उनके सम्मान में कभी आंच नहीं आने दूंगा और शिक्षामित्र हित के लिए उनको साथ लेकर आगे बढ़ने का काम करूंगा । उक्त आशय की जानकारी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने एक पोस्ट के जरिए दी ।
Comments
Post a Comment