557 दुकानों को ध्वस्तीकरण का नोटिस 5 को ही किया गया ध्वस्त, पीड़ितों ने किया भूख हड़ताल जारी
557 दुकानों को ध्वस्तीकरण का नोटिस 5 को ही किया गया ध्वस्त, पीड़ितों ने किया भूख हड़ताल जारी
रिपोर्ट: बेचन सिंह
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता मनीष ओझा ने धरना स्थल टाउन हॉल गांधी प्रतिमा गोरखपुर पर जाकर 26 दिनों से कौड़ीराम चौराहे से बांसगांव वाले मार्ग पर 557 दुकानों को ध्वस्त किए जाने का नोटिस देने के बावजूद केवल 5 दुकानों को ही ध्वस्त किया गया जिसके विरोध में 5 दुकानदारों द्वारा भूख हड़ताल जारी है। जिसपर मनीष ओझा ने जिलाधिकारी गोरखपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को छह विषयों के साथ ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को धरना स्थल पर सौंपा।
गोरखपुर 24 सितंबर 2022 को गोरखपुर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता मनीष ओझा ने कौड़ीराम स्थित 5 दुकानदारों द्वारा 26 दिनों से किए जा रहे है। भूख हड़ताल का समर्थन किया। साथ ही साथ धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी गोरखपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को छह विषयों के साथ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि यदि नोटिस 557 दुकानदारों को जारी हुआ है तो सिर्फ केवल 5 दुकानों को ही क्यों ध्वस्त किया गया। क्या इन्हें केवल इसलिए ध्वस्त किया गया है कि यह छोटे दुकानदार हैं। बाकी 552 दुकानदारों ने पैसे देकर अपना कुछ हिस्सा ही ध्वस्त कराया है? यदि ध्वस्तीकरण करना है तो सभी का किया जाए और उस जगह पर यदि चार्जिंग प्वाइंट स्टेशन बन रहा है तो वहां पर सभी दुकानदारों (जिनका दुकान ध्वस्त) हुआ है उन्हें निशुल्क दुकान आवंटित किया जाए।
मनीष ओझा ने कहा कि भाजपा सरकार में रोजगार तो ध्वस्त है ही साथ ही साथ स्वरोजगार का भी ध्वस्तीकरण बाबा के बुलडोजर द्वारा किया जा रहा है। जिन दुकानदारों का दुकान गिराया गया है वह आज 26 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि किसी ने भी इनकी सुधि लेना जरूरी नहीं समझा। मैं चेतावनी देना चाहता हूं यदि इन्हें 1 सप्ताह के भीतर न्याय नहीं मिला तो मैं इनके साथ खुद भूख हड़ताल करने को बाध्य होऊंगा।
धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वालों में प्रतीक त्रिपाठी, राहुल कुमार, अजय कुमार, ज्योत्सना दुबे, लाल बिहारी, उमेश कुमार, मनीष गुप्ता, मुकेश मद्धेशिया, अनिल कुमार, मनीष कुमार, बलवंत, अंजना कुमारी, सुनील पाल, कृष्णा मदनवाल, मीरा देवी, माधुरी देवी, शशिकला, चंदा दुबे, विजय, हरीश, अनिल, बहादुर आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment