शिविर में 77 पशुओं का हुआ कृमिनाशक व टीकाकरण

 


शिविर में 77 पशुओं का हुआ कृमिनाशक व टीकाकरण


लंपी वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान हुआ तेज

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय द्वारा लगातार लपी वायरस से बचाव के लिए  जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को ग्राम अकमा में पशुपालक जागरूकता शिविर लगाकर पशुपालकों को जागरूक किया गया साथ ही 77 पशुओं को क्रीमिनाशक व अन्य बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। यह शिविर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में लगाया गया। 

           सहायक प्राध्यापक डॉ विजेंद्र कुमार पाल ने बताया कि यह वायरस एक वायरल डिजीज है, जो संक्रमित पशुओं से अन्य पशुओं में बेहद तेजी से फैल रहा है। लंपी वायरस खून चूसने वाले कीड़ों, मच्छर की कुछ प्रजातियों और पशुओं को कीड़ों के काटने से फैलता है। 

            डा. विभा यादव ने पशुपालकों को जागरूक करते हुए बताया कि पशुओं को स्वच्छ एवं साफ सुथरे जगह पर बांधकर रखें। यह वायरस खून चूसने वाले मच्छर , मक्खी से फैलता है। यह रोग पतली चमड़ी वाले जानवरों अथवा गौवंश में बहुत तेज़ी से संक्रमित होता है। उन्होंने बताया कि इस रोग में पशु की मृत्यु दर तो कम है लेकिन पशु काफी कमजोर हो जाता है और उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता और दुग्ध उत्पादन क्षमता घट जाती है। 

           डा. हुकुमचंद वर्मा ने बताया कि शिविर में 77 पशुओं की डिवर्मिंग (कीड़े की दवा) की गई साथ ही अन्य बीमारियों से बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण भी किया गया। 

          जागरूकता शिविर में मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डा सूर्यपाल वर्मा, डा. ऋषिकांत व विश्वविद्यालय के छात्र डा सोनू, डा मनमोहन,  डॉ. अरुण, डा. शुशील, डा. वीरेंद्र विक्रम सिंह,  डा. मोहित व अधिक संख्या में पशुपालक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय