ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



 ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

रिपोर्ट: बेचन सिंह 

 प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के अंदर विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना है;रजनीश द्विवेदी

     पाली/गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। शुक्रवार को बीआरसी पाली के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का आयोजन महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशानुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से किया गया । प्रतियोगिता में कुल 43  स्कूलों के 105 बच्चों ने प्रतिभाग किया । प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता में टॉप टेन बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा टॉप 5 बच्चों को शील्ड, टेलिस्कोप और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया । यह पांच बच्चे जिले स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी में ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

    सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पाली रजनीश कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना और सीखने की प्रवृत्ति विकसित करना है । उन्होंने आगे कहा विज्ञान हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसका हमारे दैनिक जीवन में बहुत उपयोग है । प्रतियोगिता से हमारा ज्ञान विज्ञान बढ़ता है और हमें और भी अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है । आप सभी बच्चों ने निश्चित ही बहुत मेहनत और उत्साह पूर्वक परीक्षा में प्रतिभाग किये है इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं ऐसे ही परिश्रम आगे करते रहे हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।

प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर कमपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद के बच्चे स्नेहा कुमारी व राधा साहनी रहे, द्वीतीय स्थान पर कमपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर की छात्रा ज्योति साहनी ,तृतीय व चतुर्थ स्थान पर कमपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पुंडा के बच्चे आलोक शर्मा व नंदिनी भट्ट रहे ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक एआरपी अविनाश त्रिपाठी, मयंक मिश्रा, प्रशांत पांडेय, मारकंडेश्वर नाथ चौबे ,मनीराम यादव ,कुलदीप दुबे,सौरभ राज, पूजा सिंह, गुंजन जालान , अंजना , शगुफ्ता नाज, रंजना, ध्रुव पांडेय आदि उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय