नव भारतीय किसान संगठन के धरने से प्रसाशन बैक फुट पर
नव भारतीय किसान संगठन के धरने से प्रसाशन बैक फुट पर
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर (अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।नव भारतीय किसान संगठन दो दिन से चल रहे धरने के कारण तहसील प्रशासन बैकफुट पर आया।देर शाम एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल ने धरने में पहुंचकर किसानों से ज्ञापन लिया। बताते चलें कि नव भारतीय किसान संगठन कल से ही तहसील परिसर में तंबू गाड़ कर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहा था।रविवार देर शाम एसडीएम मिल्कीपुर के आश्वासन पर कि किसानो ने अपना धरना स्थगित किया।इस दौरान एसडीएम ने किसानों से जुड़ी मांगों का निस्तारण 30 सितंबर तक किए जाने का आश्वासन दिया। इससे पहले कल मिल्कीपुर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एसडीएम मिल्कीपुर से किसानों की जोरदार झड़प हुई थी किसानों का आरोप था कि मिल्कीपुर तहसील प्रशासन ने भेदभाव पूर्ण ढंग से किसान इंद्रपाल के घर को बिना नोटिस दिए पट्टा आवंटन होने के बावजूद घर गिरा दिया था और कई अन्य मांगों को लेकर नव भारतीय किसान संगठन ने अपना धरना शुरू किया था। धरने में प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रसाद पांडेय, जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, महिला जिला अध्यक्ष चिंतामणि मिश्रा समेत सैकड़ों की संख्या में किसान संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।पूरे धरने के दौरान इनायतनगर थाने की पुलिस भी मुस्तैद रही।
Comments
Post a Comment