एमओयू से आधुनिक शिक्षा व शोध क्षेत्र को मिलेगी गति
एमओयू से आधुनिक शिक्षा व शोध क्षेत्र को मिलेगी गति
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
राष्ट्रीय मत्स्यिकी अनुसंधान ब्यूरो लखनऊ व कृषि विश्वविद्यालय के बीच एमओयू मत्स्यिकी महाविद्यायल के कमेटी हाल में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद दिल्ली के राष्ट्रीय मत्स्यिकी अनुसंधान ब्यूरो लखनऊ के बीच एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। मत्स्यिकी अनुसंधान लखनऊ की ओर से निदेशक डा. कुलदीप कुमार लाल व आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने हस्ताक्षर किया। इस समझौते से अब तकनीकि आदान-प्रदान हो सकेगा।
विश्विद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बताया कि इस तकनीकी समझौते से छात्रों को आने वाले समय में आधुनिक शिक्षा व शोध के क्षेत्र में लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि मत्स्यिकी के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बहुत अधिक हैं।
मत्स्यिकी अनुसंधान ब्यूरो लखनऊ के निदेशक डा. कुलदीप कुमार लाल ने कहा कि यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच सेतु का काम करेगा। उन्होंने उद्देश्यों व कार्य करने की शैली का जिक्र करते हुए कहा कि यह संस्थान मत्स्यिकी जैव विविधता के संरक्षण में महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक डा. आई. जे सिंह ने मत्स्यिकी के क्षेत्र को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसमें रोजगार की संभावना बहुत अधिक है।
कार्यक्रम से पूर्व कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने स्मृति चिह्न भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह ने किया तथा मत्स्यिकी विभाग के अधिष्ठाता ए.के गंगवार ने धन्यावाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment