तेज बारिश में मिट्टी का मकान भरभरा कर गिरा, बाल-बाल बचा परिवार


 तेज बारिश में मिट्टी का मकान भरभरा कर गिरा, बाल-बाल बचा परिवार


सूचना के बाद भी तहसील प्रशासन मौन


मासूम बच्चों के साथ महिला खुले आसमान में रहने को मजबूर।


दस दिन बीत जाने के बावजूद भी क्षेत्रीय लेखपाल ने आकलन रिपोर्ट देना दूर मौके तक पहुंचने की नहीं मोल ली जहमत 

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मिल्कीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सेवरा पूरे हरिवंश मिश्र गांव में सप्ताह पूर्व हुई तेज बारिश में माधुरी पत्नी भूपेंद्र कुमार का मिट्टी का पुराना मकान भरभरा कर पूर्ण रूप से गिर गया था। मकान गिरने की सूचना पीड़िता द्वारा तहसील प्रशासन व ब्लाक सहित मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर पर ऑनलाइन दे दी गई थी। लेकिन दस दिन बीत जाने के बावजूद भी तहसील और ब्लॉक के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ने मौके पर पहुंचने की जहमत  उठाना मुनासिब नहीं समझा 

 तहसील एवं ब्लॉक कर्मियों की उदासीनता के चलते घर से बेघर पीड़ित महिला माधुरी अपने बच्चों के साथ खुले आसमान में जीने को मजबूर है।

माधुरी पत्नी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 18 सितंबर को तेज बारिश होने से उसका मिट्टी का बना घर पूरी तरह से गिरकर नष्ट हो गया है। जिसके नीचे दबकर उसके गृहस्ती के समस्त सामान सहित खाद्यान्न भी नष्ट हो गए। अब उसके पास कोई और दूसरा मकान भी नहीं है। जिसमें वह अपने बच्चों के साथ रहकर गुजर बसर कर सके। मजबूर होकर अब वह खुले आसमान में रह रही है। पीड़िता ने यह भी बताया कि बीते 18 सितंबर से आज तक ब्लॉक से लेकर तहसील का चक्कर काट रही है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल ने बताया कि सूचना मिली है, लेकिन तहसील में कार्य अधिक होने के चलते लेखपाल की व्यस्तता अधिक है। समय मिलते ही जांच कराकर आकलन रिपोर्ट आपदा विभाग को भेज दी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय