मानक को ताक पर रखकर ठेकेदार बनवा रहा है सड़क
मानक को ताक पर रखकर ठेकेदार बनवा रहा है सड़क
सड़क बनते ही गिट्टियां उखड़नी शुरू
पटरी न बनाये जाने से राहगीरो को आवागमन में हो रही दिक्कत
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
क्षेत्र में प्रभातनगर- शाहगंज मार्ग पर शाहगंज बाजार में सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। मार्ग निर्माण में ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत मार्ग निर्माण कराया जा रहा है। लोगों ने बताया कि सीसी रोड बनाने में लगने वाले मसाले में बड़े पैमाने पर घालमेल किया जा रहा है। जेई ने बताया कि मसाले के नमूने को प्रयोगशाला में भेजकर जाँच करायी जायेगी।
हैरिंग्टनगंज निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि शाहगंज में बन रही सीसी रोड के निर्माण में काफी गड़बड़ी की जा रही है। निर्माण में बड़े पैमाने पर मिलावट की जा रही है। जबकि आदिलपुर निवासी रामेन्द्र कुमार ने बताया कि सीसी रोड निर्माण में मानक का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा रोड की पटरी न बनाये जाने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोड उखड़ती जा रही है।
मजे की बात है कि रोड पर यदि कोई राहगीर खड़ा होकर रोड निर्माण देखने लगता है तो ठेकेदार के गुर्गे उसे गाली देकर भगा देते हैं। गुर्गे कहते हैं कि सभी को कमीशन देना पड़ता है। जिससे शिकायत करना हो कर लो।
Comments
Post a Comment