बल्दीराय क्षेत्र की बालिकाओं का राज्य स्तरीय वालीबाल व कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

 


बल्दीराय क्षेत्र की बालिकाओं का राज्य स्तरीय वालीबाल व कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन


रिपोर्ट:राजदेव यादव 


बल्दीराय/सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। बल्दीराय क्षेत्र की बालिकाओं का राज्य स्तरीय वालीबाल व कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन। शिक्षकों में खुशी की लहर व्याप्त है।


बल्दीराय तहसील क्षेत्र के  कम्पोजिट विद्यालय पांडेयपुर की छात्रा मुस्कान यादव ,बबीता यादव ,दीपा ,संगीता , आदि छात्रों के द्वारा जनपद स्तरीय प्रतियोगिता पंत स्टेडियम सुल्तानपुर से विजयी होकर मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट स्टेडियम ढाबासेमर अयोध्या में अपनी प्रतिभाओं के बल पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुई है। 


वही आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज आदर्श नगर बिरधौरा की छात्रा बबीता का राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हुआ चयन। 


जिससे शिक्षकों में खुशी की लहर वही खेल प्रभारी व राज्य स्तरीय वालीबाल रेफरी रामजीत के द्वारा बताया गया कि बच्चों के अंदर प्रतिभाएं छुपी होती हैं। केवल उनका निखार करना ही शिक्षक का मुख्य लक्ष्य है। निश्चित तौर से बल्दीराय की प्रतिभा राज्य स्तरीय मुकाम हासिल कर राष्ट्रीय स्तर खेल में बच्चों का चयन होगा ।


इस मौके पर शिक्षक अखिलेश वर्मा, व्यायाम शिक्षक हीरालाल यादव ,रामधर यादव, वैभव सिंह, राम करन साहू सहित अनेकों शिक्षकों ने खुशी का इजहार किया।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज