अनुशासन में रहकर पढ़ाई करें छात्र-छात्राएं- कुलसचिव

 


अनुशासन में रहकर पढ़ाई करें छात्र-छात्राएं- कुलसचिव 

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय में बीवीएससी व ए.एच के प्रथम वर्ष के छात्रों का ओरियनटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में किया गया। 

          पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के अधिष्ठाता/ कुलसिचव डा. पी.एस प्रमाणिक ने कहा कि छात्र शिक्षा के साथ-साथ विश्वविद्यालय की अन्य सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। 

   छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.नियोगी ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित क्रीडा संबंधी सुविधाओं व पुस्तकालय व्यवस्था से अवगत कराते हुए कहा कि छात्र खाली समय का सही प्रकार से उपयोग करें। समय रहने पर छात्र-छात्राएं पुस्तकालय में जाकर पढ़ाई करें। शैक्षिक प्रभारी व परीक्षा अनुभाग के डा. पंकज कुमार चौधरी ने महाविद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों व परीक्षा के बारे में विस्तृत से बताया।   

         इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डा.एस.एस चौहान,   डा. के.एन सिंह, डा. एस.के मौर्या, डा. जेपी सिंह, डा.प्रमोद कुमार, डा.मुकेश कुमार, डा. एसपी सिंह, डा. मनोज वर्मा, डा. के.डी सिंह आदि शिक्षक मौके पर मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय