राष्ट्रीय ई-क्विज प्रतियोगिता में कृषि विवि का रहा जलवा

 


राष्ट्रीय ई-क्विज प्रतियोगिता में कृषि विवि का रहा जलवा 


 समय पर इलाज ही रेबीज से बचावः डा. बरनवाल


क्रॉसर-  द्वीतीय,तृतीय व चतुर्थ स्थानों पर विवि के छात्रों ने बनाई अपनी पैठ

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय द्वारा विश्व रैबीज दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर की ई- क्विज प्रतियोगता व ओरिएनटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।  

        एसजीपीजीआई लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ बरनवाल ने कहा कि समय पर इलाज ही व्यक्ति को रेबीज से बचा सकता है। उन्होंने कहा कि कुत्तों के काटने वाली जगह पर कभी मिर्च या पट्टी नहीं बांधें और उस स्थान को कम से कम 15 मिनट तक साबुन से अच्छी प्रकार से धोएं।  

          इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के ई-क्विज प्रतियोगिता में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि, सरदार बल्लभ भाई पटेल, बनारस हिंदू विवि व शेरे कश्मीर कृषि विवि के छात्रों ने प्रतिभाग किया। 

            जिसमें सरदार बल्लभ भाई पटेल के छात्र कार्तिकेय वर्मा व आनंद अवस्थी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएचयू का एक छात्र रोहित सिंह व आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के हिमांशु मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी, हिमांशु द्वीदी, आशुतोष मिश्रा व विकास अवस्थी ने द्वीतीय स्थान प्राप्त किया। एनडीयूएटी की आकांक्षा वर्मा तीसरे व अरूण कुमार ने चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई। कार्यक्रम के संयोजक डा. सुशांत श्रीवास्तव व संचालन डा. प्रमोद कुमार ने किया।            

           इस मौके पर कुलपति के सचिव डॉ. जसवंत सिंह, डॉ नमिता जोशी, डॉ. ए. के गंगवार, डॉ. डी नियोगी, डॉ. चंद्रशेखर डॉ एसके मौर्य डॉ. सोनू जयसवाल, डा.केएन सिंह, डा.ऋषिकान्त, डॉ राजेश वर्मा, डॉ.आशीष श्रीवास्तव, डॉ, जेपी सिंह, डॉ.राजपाल आदि थे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय