प्राचार्या ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण तथा बच्चों से समझी शिक्षा की गुणवत्ता


 प्राचार्या ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण तथा बच्चों से समझी शिक्षा की गुणवत्ता। 


निपुल भारत मिशन के चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का लिया जायजा।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या ने शुक्रवार को विकासखंड मिल्कीपुर अंतर्गत विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण तथा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का लिया जायजा।

विकास खंड मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय कुचेरा, प्राथमिक विद्यालय मीठे गांव, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बारुन, प्राथमिक विद्यालय सराय नामू सहित कम्पोजिट विद्यालयों का शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या संध्या श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे तथा कुछ शिक्षक शिक्षिकाएं आकस्मिक अवकाश पर पाए गए। निरीक्षण के दौरान प्राचार्या ने शिक्षकों व बच्चों की उपस्थित पंजिका तथा मिड डे मील व साफ सफाई सहित अन्य सभी पत्र जातो का निरीक्षण किया तथा बच्चों से शिक्षा की गुणवत्ता जानी और उनके साथ सेल्फी भी ली। प्राचार्या ने प्राथमिक विद्यालय सराय नामू में साफ सफाई तथा शिक्षा की गुणवत्ता से प्रसन्न होकर प्रधानाध्यापक उमा प्रसाद यादव की प्रशंसा की। वहीं दूसरी ओर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बीआरसी मिल्कीपुर कार्यालय पर चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का जायजा लिया और शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे ट्रेनरो से वार्ता की तथा प्रशिक्षण में आए शिक्षकों से प्रशिक्षण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां ली तथा व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा। प्राचार्या संध्या श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षकों का प्रशिक्षण सुचारू रूप से संपन्न हुआ इसमें आठ तरह की टोपियों का भी प्रशिक्षण दिया गया सबसे अहम बात तो यह है की शिक्षकों को यह प्रशिक्षण बच्चों के उज्जवल भविष्य को संवारने के लिए दिया जा रहा है जिससे वह बच्चों को खेल खेल के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में लिपट कर सके और बच्चों का भविष्य संवार सकें। इस मौके पर प्राचार्या के कनिष्ठ सहायक मनीष कुमार गौतम, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्रा व बीआरसी सहित शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय