किसान सम्मान निधि की डाटा फीडिंग अंतिम दौर में

 



किसान सम्मान निधि की डाटा फीडिंग अंतिम दौर में।


तहसील स्तर पर कृषि विभाग के कर्मचारी कर रहे हैं डाटा फीडिंग का कार्य।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।मिल्कीपुर के तहसील सभागार मे किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत भू लेख  सत्यापन व डाटा फीडिंग का कार्य अंतिम दौर में चल  रहा है।विकास खंड मिल्कीपुर के सहायक विकास अधिकारी (कृषि) अर्जुन यादव ने बताया कि तहसील मिल्कीपुर के समस्त लेखपाल के भू सत्यापन करने के उपरान्त कृषि विभाग के कर्मचारियो द्वारा सत्यापित डाटा को युद्ध स्तर पर फीड किया जा रहा है। जिसमें मृतक तथा अपात्र पाये जाने वाले कृषको को  चिंहित किया जा रहा है।ऐसे कृषको को भारत सरकार से आने वाली किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त बन्द कर दी जायेगी।आज तक सम्पन्न हुए डाटा फीडिंग मे मिल्कीपुर तहसील के 280 राजस्व ग्राम मे से 270 राजस्व ग्रामो का सत्यापन का कार्य पूर्ण हो चुका है।शेष गाँव मे सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है,शीघ्र ही उसे भी पूर्ण कर लिया जायेगा।फीडिंग कार्य में कृषि विभाग के अखिलेश्वर त्रिपाठी,सुरेश सिंह,वंशबहादुर सिंह,बीटीएम प्रभाकर सिंह,श्रीराम मौर्या,अंकुर सिंह,रक्षाराम यादव,अवधेश कुमार,समर बहादुर सिंह,राजेश चौधरी आदि कर्मचारी लगे हुए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय