चोरी की मोटरसाइकिल, दो मोटर पंप व अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

 


चोरी की मोटरसाइकिल, दो मोटर पंप व अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।थाना खंडासा पुलिस ने गुरुवार को गश्त के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल, दो विद्युत चालित मोटर पंप व अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसे रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया है।

      उप निरीक्षक विनय कुमार यादव व अश्वनी कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ थाना क्षेत्र से सप्ताह के भीतर चोरी हुए विद्युत मोटर पंपों की बरामदगी के लिए क्षेत्र में गश्त कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपट्टी के पास से एक बिना नंबर मोटरसाइकिल पर दो मोटर पंप लादकर ले जा रहे एक युवक को दबोच लिया तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट की चोरी की गई मोटरसाइकिल व क्षेत्र से चोरी किया गया दो विद्युत चालित मोटर पंप बरामद हुआ। पकड़े गए युवक ने अपना नाम पवन कुमार पुत्र मातादीन निवासी ग्राम पूरे तलई मौजा रायपट्टी थाना खंडासा बताया। मोटर पंपो की चोरी के दर्ज दो मुकदमो के साथ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया। थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को रिमांड हेतु न्यायालय भेज दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय