खिहारन चौराहे पर कट न देने पर ग्रामीणों ने किया विरोध
खिहारन चौराहे पर कट न देने पर ग्रामीणों ने किया विरोध।
सरकारी नाली को बंद किए जाने से आक्रोशित दिखे ग्रामीण।पीएनसी पर लगाया मनमानी का आरोप।
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।अयोध्या-रायबरेली फोरलेन निर्माण कर रही संस्था पीएनसी इंफ्राटेक द्वारा खिहारन चौराहे पर कट न दिए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा।ग्रामीणों के हंगामे व विरोध के कारण पीएनसी को खिहारन चौराहे पर अपना काम रोकना पड़ा।ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे ग्राम प्रधान अजीत मौर्य ने बताया कि खिहारन चौराहे पर कई स्कूल,सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र,पशु चिकित्सालय समेत कई सार्वजनिक संस्थान के साथ-साथ सड़क के दोनों तरफ निकलने वाली महत्वपूर्ण सड़कें जो पूरब में जाकर प्रयागराज हाईवे तथा पश्चिम में जाकर लखनऊ हाईवे को जोड़ती है।ऐसे चौराहे पर कट न देना पीएनसी,एनएचआई वालों की मनमानी प्रदर्शित करती है,आरोप लगाया कि भेदभावपूर्ण ढंग से खिहारन में फोरलेन निर्माण से प्रभावित सैकड़ों दुकानों और मकानों को अभी तक कोई मुआवजा भी नहीं दिया है।इसके साथ ही राजकीय नलकूप 45 बीजी की सरकारी नाली को भी दो स्थानों पर बंद कर दिया है जिससे आधे से ज्यादा गांव की सिंचाई पूरी तरह प्रभावित है।हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पीएनसी इंफ्राटेक के सहायक परियोजना प्रबंधक शंकर शाह एवं विधिक सलाहकार पीके त्रिवेदी ने आक्रोशित ग्रामीणों के बीच पहुंचकर बातचीत किया और आश्वासन दिया कि आपकी मांग को पीएनसी,एनएचआई के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।जब तक अप्रूवल नही मिलता तब तक आप लोग हमें डिवाइडर बनाने दीजिए जैसे ही अप्रूवल मिलेगा हमलोग यहां कट बनवा देंगे परंतु ग्रामीण पीएनसी कर्मियों की बातों से सहमत नही हुए और मौके पर डटे रहे।इस दौरान पीएनसी इंफ्राटेक के अधिकारियों को ग्रामीणों ने अपना मांगपत्र भी सौंपा।हंगामे के दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण चौराहे पर मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment