एसएसपी ने थाना खण्डासा के सौन्दर्यकृत थानाध्यक्ष कक्ष का किया उद्घाटन

 



एसएसपी ने थाना  खण्डासा के सौन्दर्यकृत थानाध्यक्ष कक्ष का किया उद्घाटन   

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। थाना खंडासा के नव निर्मित सौन्दर्य कृत थानाध्यक्ष कक्ष का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अयोध्या  प्रशान्त वर्मा  द्वारा  बृहस्पतिवादिनांक 29. सितंबर को अन्य अधिकारीगणों की मौजूदगी मे किया गया।  इस अवसर पर थाना खण्डासा के पुलिस कर्मियों द्वारा सलामी दी गयी तथा एसएसपी द्वारा थाने का निरीक्षण  करते हुए आगामी त्योहारों  के मद्देनजर रजिस्टर के रखरखाव सम्बन्धी आवश्यक आदेश निर्देश दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर, सत्येंद्र भूषण तिवारी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह थाना खण्डासा के अलावा सभी उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज