रेबीज बीमारी मनष्यों के लिए प्राणघातक


 रेबीज बीमारी मनष्यों के लिए  प्राणघातक


कृषि विश्वविद्यालय में लगा नि:शुल्क रेबीज टीकाकरण


42 कुत्तों को लगाया गया रेबीज का टीका 

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय द्वारा निशुल्क रेबिज टीकाकरण लोगों को जागरूक किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व अधिष्ठाता डा. पी.एस प्रमाणिक के दिशा निर्देशन में किया गया। इस दौरान कुल 42 कुत्तों को रेबीज का टीका लगाया गया। 

        पशु चिकित्सालय विभागाध्यक्ष डा. सोनू जायसवाल ने बताया कि पालतू जानवरों में जितना अधिक से अधिक टीकाकरण किया जाएगा रेबीज बीमारी का नियंत्रण उतना ही अधिक हो पाएगा। उन्होंने बताया की रेबीज प्राणघातक बीमारी है जिससे मनुष्यों की मौत हो सकती है। पशु प्रसूति विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सुशांत श्रीवास्तव ने कहा कि  पालतू जानवरों का रेबीज टीकाकरण प्रतिवर्ष कराने से इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है। विश्व में प्रतिवर्ष 59000 व भारत में 18000 मौतें रेबीज से होतीं हैं।  

           इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में रहने वाले आवारा एवं पालतू कुत्तों को पकड़कर टीकाकरण किया गया जिससे की रेबीज की बीमारी को फैलने से रोका जा सके। टीकाकरण शिविर का आयोजन डॉ नवीन कुमार सिंह द्वारा किया गया साथ ही कुमार मेडिकल हॉल कुमारगंज द्वारा निशुल्क टीका उपलब्ध कराया गया।

              इस अवसर पर डॉ. राजेश, डा. जे.पी सिंह, डॉ आरपी दिवाकर, डॉ मुकेश, डा. केएन सिंह, डा. हुकुमचंद वर्मा, डा. एस.वी सिंह व डा. धरमेश के साथ-साथ पशु चिकित्सा महाविद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय