सड़क निर्माण को लेकर दो विभागो में छिडी जंग
सड़क निर्माण को लेकर दो विभागो में छिडी जंग
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। मिल्कीपुर ब्लॉक के ग्राम गोठवारा में एक मार्ग निर्माण को लेकर दो विभागों में ठन गई है। बताया जा रहा है कि एक ही मार्ग के निर्माण के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व लोकनिर्माण विभाग दोनों का प्रस्ताव है और उसी रोड पर दोनों विभाग निर्माण कराने की जिद पर अड़े हैं। ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह ने बताया कि हम लोग भी चाहते हैं कि पीडब्ल्यूडी से मार्ग निर्माण हो। मार्ग निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी ठेकेदार द्वारा रोड की साफ सफाई भी करवाया गया था। उसी दौरान आरईएस विभाग मार्ग निर्माण के लिए पहुंच गया और अब निर्माण कार्य चल रहा है।
वहीं बताया जा रहा है कि आरईएस द्वारा जिस सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है वह नियम के खिलाफ है। क्योंकि सीसी रोड का निर्माण गांव के बाहर नहीं कराया जा सकता। बताया जा रहा है कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के नियमों में साफ़ लिखा है कि आरईएस द्वारा सिर्फ उसी जगह आरसीसी रोड बनाई जा सकती है जहां दोनो तरफ़ आबादी होगी। बताया गया कि पूर्व विधायक गोरखनाथ द्वारा तमसा पुल से गांव की तरफ 200 मीटर आरसीसी रोड के लिए पैड पर लिख कर शासन को भेज दिया गया था। आरोप है कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई आशीष कुमार ने बिना नियमों को जाने समझे केवल विधायक के इशारे पर नियमों की अनदेखी करते हुए उस पर सर्वे करके उसे पास कर दिया और स्टीमेट बनाकर भी दे दिया। यह भी बताया गया कि यहां पर काली रोड बनने के लिए लगभग 80% हिस्से पर चौड़ीकरण पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार द्वारा करा दिया गया था और गिट्टी भी गिरवाई जाने लगी थी। फिर उसको रोककर आरसीसी रोड बननी शुरू हुई। इस मार्ग के गलत निर्माण में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई और अपर अभियंता ग्राम प्रधान और अन्य विभागीय संबंधित अधिकारी की संलिप्तता का आरोप है। यह भी बताया गया कि जो रोड बनाई जा रही है उस आरसीसी रोड की गुणवत्ता अत्यंत निम्न स्तर की है। बताया गया कि पहले से ही एक किलोमीटर की काली रोड पीडब्ल्यूडी से पास होने के लिए टेंडर भी पास हो चुका था और उस पर निर्माण कार्य काली रोड का शुरू भी हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब डेढ़ दशक पहले तमसा नदी पर राज्यसभा सांसद राजनाथ सिंह सूर्य द्वारा रपटा पुल बनवाया गया था। यह पुल गोठवारा व मजनावां गांव के बॉर्डर पर बना था। जिस पर सीसी रोड बन रही है। उसी पुल का एप्रोच मार्ग था। इसके पहले इस रोड पर खड़ंजा भी लगाया गया था।
वहीं आरईएस के जेई आशीष कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन मार्ग का प्रस्ताव पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के पैड पर मुख्यमंत्री त्वरित योजना के तहत स्वीकृत हुआ है और यह पीडब्ल्यूडी के प्रस्ताव के पहले का प्रस्ताव है। ऐसे में हम लोग उसका डायरेक्शन नहीं चेंज कर सकते हैं। अगर यह रोड का डायरेक्शन चेंज होगा तो पैसा शासन को वापस चला जाएगा और रोड नहीं बन पाएगी। उन्होंने कहा कि इस बाबत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पत्र भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीसी रोड मिल्कीपुर विधानसभा में बन रही है, जबकि पीडब्ल्यूडी की रोड का प्रस्ताव बीकापुर विधायक के द्वारा बीकापुर विधानसभा के लिए किया गया था।
Comments
Post a Comment