भव्य मूर्ति स्थापना के साथ शुरू हुआ शरदीय नवरात्रि

 


भव्य मूर्ति स्थापना के साथ शुरू हुआ शरदीय नवरात्रि

रिपोर्ट: अतुल मिश्र 

बल्दीराय/सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। शारदीय नवरात्रि का प्रारम्भ हो चुका है जनपद में तमाम जगह पर रामलीला, दुर्गा पुजा चल रहा है।

आपको बताते चले की सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय तहसील के समरथपुर में भव्य आयोजन मंचन चल रहा है।

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समरथ पुर के काली माता के मंदिर (गोलहन भवानी) मे मां जगजननी की मूर्ति स्थापना हुई , साथ ही लगभग मंदिर प्रांगण से लगभग एक किलो मीटर तक सङके भी सज गयी हैं। रास्तों पर लगी रोड लाइटे मंदिर के साथ साथ सबको पर चार चांद लगा रही हैं । यहाँ पर कई वर्षो आस्था का प्रतीक माँ काली का पवन स्थान पर सोमवार और शुक्रवार को भक्तों का हजारों के मात्रा मे आना जाना लगा रहता है।


कार्यक्रम आयोजक मंडल इस प्रकार हैं...

दुर्गेश तिवारी (पिंटू तिवारी समरथपुर ) युवा समाजसेवी 

 संस्थापक स्वा. दुर्गा प्रसाद सबिता

 संरक्षक -प्रेम प्रकाश

संयोजक -अनिल पासवान ( समाजसेवी)

निर्देशक. लल्लन मिश्रा 

तिलक राम. मंशाराम, लालेश कनोजिया, संजीव सुदर्शन, राहुल यादव, सूरज सुदर्शन, सूरज पासवान, मनीराम, अनिल सुदर्शन, एवं समस्त भक्तगण।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय