मिल्कीपुर अयोध्या से चार बङी खबरों का खज़ाना
खेती के साथ व्यापार भी करें किसानः शाही
10 किसान व 24 कर्मचारियों को मिला सम्मान
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। खेती के साथ-साथ किसानों को व्यापार भी करना चाहिए। बारिश से नुकसान हुए फसलों की सरकार भरपाई करेगी। किसानों को उन्नति की ओर ले जाने के लिए आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि ने अहम भूमिका निभाया है। सरकार की सभी नीतियां किसानों के हित को देखते हुए बनाई गई है।
यह बातें सोमवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 48वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने कई ऐसे काम किए हैं जिससे की बिचौलियों को लाभ नहीं मिले बल्कि किसानों को इसका लाभ मिले। इस अवसर पर 10 किसानों व 24 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सपा सुप्रीमो के मुलायम सिंह यादव के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह कहा कि सरकार का लक्ष्य किसानों की आय को दोगुऩा करना है। उन्होंने कहा कि किसान प्राकृतिक खेती को करते हैं तो आर्थिक लाभ के साथ-साथ बीमारी से भी उनका बचाव होगा। किसानों को नई तकनीक व वैज्ञानिक पद्धति के साथ खेती करने की जरूरत है। मंत्री ने कहा की किसान फूल की खेती करके अपनी आय को दोगुनी कर सकते हैं।
उ.प्र. सरकार से पधारे कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने लगभग एक दर्जन किसानों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया। उन्होंने कहा कि किसानों से धान की जगह चावल खरीदा जाए इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। अक्टूबर माह में हुई बारिश से किसानों के नुकसान पर उन्होंने कहा की इसकी भरपाई का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी क्रय केंद्रों को अच्छी प्रकार से संचालित करवाएं जिससे की किसानों को कोई परेशानी न हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्रों में एसएमएस के 76 पर नियुक्तियां, केवीके बस्ती को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार, राज्यमंत्री के.पी मलिक के हाथों ग्रीन एंड क्लीन कैंपस के अवार्ड, आवश्यकतानुसार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, विवि के विरुद्ध 70% याचिकाओं का निस्तारण, मृतक आश्रितों को शीघ्र नियुक्ति, सेवानिवृत्त कर्मियों को समय से पेंशन व अन्य फंड का भुगतान, विवि में एनएसएस के संचालन की स्वीकृति, जनसूचना प्रकरण का निस्तारण, नैक मूल्यांकन में A+ ग्रेड हासिल करने की राह पर खड़े विवि की कृषि मंत्री शाही व नैक मूल्यांकन प्रस्तुतिकरण के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रशंसा आदि उपलब्धियों को गिनाया।
कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. वेदप्रकाश रहे व स्टाल प्रदर्शनी निदेशक प्रसार डा. एपी राव के नेतृत्व में लगाई गई। स्थापना दिवस के सफल आयोजन के लिए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने सभी को धन्यवाद कहा।
विभिन्न महाविद्यालयों द्वारा लगाए गए उपकरणों का किया अवलोकन
कार्यक्रम से पूर्व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, आयुक्त नवदीप रिनवा, कृषि उत्पादन आयुक्त उ.प्र. मनोज कुमार सिंह, कृषि निदेशक उ.प्र. विवेक कुमार सिंह व मंडल के आए हुए जिलाधिकारियों ने कृषि विवि द्वारा संचालित विभिन्न महाविद्यालयों द्वारा लगाए गए उपकरणों का मंत्रियों व अन्य अतिथियों ने बारीकी के साथ अवलोकन किया और जमकर सराहना की।
10 किसानों व 24 कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, कृषि उपज बढ़ाने, प्राकृतिक खेती के लिए दूसरों को प्रेरित करने वाले 10 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। जिसमें विजय कुमार सिंह, राज बहादुर बर्मा, जमुना प्रसाद चौहान, हरिश्चंद्र सिंह, शिवशंकर सिंह, जनार्दन पाठक, रजनीश मिश्रा, कृष्ण कुमार सिंह, वंश गोपाल सिंह व राजबहादुर सिंह को सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आए किसानों ने अपने अपने विचारों को भी साझा किया और अधिकारियों से प्रश्न किए। अधिकारियों व मंत्रियों ने किसानों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान भी किया। तो वहीं दूसरी तरफ उत्कृष्ट कार्य के लिए सुधीर सिंह, सुधाकर सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, समर हैदर, अमीचंद, नंदलाल शर्मा, हरिश्चंद्र सिंह सहित विवि के 24 कर्मचारियों को कृषि मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
................
साले ने बहनोई को तीन दिन पूर्व पीट-पीटकर उतारा था मौत के घाट।
मृतक के बहन की तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस किया था दर्ज।
पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
इनायत नगर थाना के चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र अंतर्गत साहिबाबाद ग्रंट में मध्य प्रदेश से मजदूरी करने आए जीजा और बहनोई ने शराब पीकर तीन दिन पूर्व आपस में की थी जमकर मारपीट, मारपीट में साले ने बहनोई को पीट-पीटकर उतारा था मौत के घाट। मृतक की बहन पुलिस को तहरीर देते हुए मामले में कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश करने में जुट गई थी।
इनायतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साहिबाबाद ग्रंट स्थित मलेथू बुजुर्ग गांव निवासी देव बक्श सिंह का देव शिक्षण संस्थान (फार्मेसी) भवन का निर्माण चल रहा था।
फार्मेसी भवन में मजदूरी करने आए महेबा अमानगंज जनपद पन्ना मध्य प्रदेश निवासी मोती लाल पुत्र हक्कू अपने साले राजेश को भी अपने साथ मजदूरी कराने के लिए लाया था। शुक्रवार की रात दोनों लोगों ने खूब जमकर शराब पिया जिसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी और दोनों आपस में मारपीट करने लगे थे मारपीट में राजेश ने अपने 44 वर्षीय बहनोई मोती लाल को पीट-पीटकर मार डाला और मौके से फरार हो गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज रजनीश पाण्डेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को देते हुए मामले की छानबीन में जुट गए कुछ ही देर में प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर अमरजीत सिंह व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण तिवारी मौके पर पहुंचकर देव फार्मेसी के मालिक देव बक्श सिंह से भी मजदूरों के बारे में पूछताछ की जिसके बाद मृतक मोती लाल के शव का पंचायत नामा भरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक की बहन श्रीमती राजा बाई निवासी नारायनपुर थाना पवई जनपद पन्ना मध्य प्रदेश ने अपने भाई के हत्यारों रामकुमार पुत्र गलबल व गलबल पुत्र भूधर निवासी महौड़ खुर्द थाना सिमरिया जनपद पन्ना मध्य प्रदेश के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही के साथ-साथ उनकी अभिलंब गिरफ्तारी की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए चार दिन के अंदर मामले में वांछित अभियुक्तों को सोमवार की दोपहर थाना क्षेत्र के जिला सहकारी बैंक हैरिंग्टनगंज के पास स्थित टैक्सी स्टैंड से हैरिंगटनगंज चौकी प्रभारी रजनीश पाण्डेय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करके दोनों युवकों को थाने लाया गया और दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही करके जेल भेजा गया।
..............................
"कच्चा मकान ढहने से मलबे के नीचे दबा परिवार, दो की मौत, दो घायल"
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बसवार कलां गांव में बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से मलबे में पूरा परिवार दब गया। जिनमें एक महिला और बच्चे की मौत हो गई है तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश पाण्डेय पहुंच कर कार्रवाई कर रहे हैैं। घटना मंगलवार को भोर चार बजे की बतायी जाती है।
बताया गया कि कला मजरे सरफराज नाई का पुरवा में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के चलते अब्दुल मजीद उर्फ डगडग का कच्चा मकान ढह गया। मकान के अन्दर ही पूरा परिवार हो रहा था। मकान ढहने से पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया। अगल-बगल रहने वाले लोगों के हल्ला गुहार पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। ग्राम प्रधान अशोक तिवारी ने बताया कि अब्दुल मजीद उर्फ डगडग (60) पुत्र मोहम्मद लतीफ व उनकी पत्नी मेहरूल निशा (58) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं बगल में लेटी उनकी बेटी शकीना (35) पत्नी मकसूद व नाती साहबान (4) पुत्र मकसूद निवासी ग्राम चितौरा पूरे गढ़वाली अमरगंज थाना खण्डासा की मृत्यु हो गई है। बताया गया कि शकीना बानो बारावफात में अपने मायके निमंत्रण में आयी थी। घटना के बाद से ही पूरे गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर मिल्कीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
................
मंडलायुक्त व सीडीओ के निर्देश पर अयोध्या-रायबरेली राजमार्ग से हटाए गए छुट्टा पशु।
प्रशासन का रवैय्या रहा छलावा
गांवो मे भारी मात्रा घूम घूम कर पशु किसानों की फसलो को कर रहे है चट
रिपोर्ट : वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुरअयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
मंडलायुक्त और सीडीओ के निर्देश पर अयोध्या-रायबरेली राजमार्ग पर खड़े छुट्टा पशुओं को हांका लगा कर हटाया गया। बताते चलें कि बीते सोमवार को कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 48 वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने जा रहे मंडलायुक्त नवदीप रिणवा एवं सीडीओ अनीता यादव को सड़क पर जगह जगह छुट्टा मवेशी दिखाई पड़े।जिस पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर मनीष मौर्य को निर्देशित करते हुए छुट्टा पशुओं को तत्काल रोड से हटाने का आदेश दिया। आनन-फानन में दूसरे दिन 25-25 सफाई कर्मियों की तीन टोली बनाकर छुट्टा जानवरों का हाका रोड से लगाया गया। खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि विकास एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की एक टीम एडीओ आईएसबी गौतम वर्मा के नेतृत्व में बारुन बाजार से लेकर कुचेरा तक तथा दूसरी टीम एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव के नेतृत्व में कुचेरा बाजार से डीलीगिरधर तक एवं तीसरी टीम एडीओ सहकारिता शिवबरन यादव के नेतृत्व में डीलीगिरधर से बरईपारा तक लगाई गई।जिसने सुबह 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक हाईवे पर से पशुओं का हटाकर पकड़ने का प्रयास किया और दर्जनों छुट्टा पशुओं को पकड़ कर विकासखंड मिल्कीपुर की गौशाला भागीपुर,परसवां और कुंभी में पहुंचाया। वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय किसानों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा सिर्फ हांका लगाकर पशुओं को सड़क से भगाया गया है जबकि बड़ी संख्या में मौजूद छुट्टा पशु आज भी किसानों की फसलों को लगातार चट कर रहे हैं।प्रशासन द्वारा छुट्टा जानवरों को पकड़ने का अभियान महज हवा हवाई साबित हुआ है।
Comments
Post a Comment