बल्दीराय थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह के निलंबन की खबरें पूरी तरह निराधार एवं असत्य :- पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा

 


बल्दीराय थाना प्रभारी अमरेंद्र  बहादुर सिंह के निलंबन की खबरें पूरी तरह निराधार एवं असत्य :- पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा


जिले की सम्मानित जनता से अपील,शांति सुरक्षा सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन का करें मदद


अगर किसी भी तरह से अफवाह फैलाई गई तो होगी कड़ी  कार्रवाई,

रिपोर्ट:राजदेव यादव 

सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत वल्लीपुर इब्राहिमपुर गांव में हुए दो समुदायों के बीच विवाद में लगातार जिला प्रशासन शांति सुरक्षा सौहार्द बनाए रखने की जहां एक तरफ अपील कर रहा है, तो वही सोशल मीडिया भी अफवाहों पर अफवाह फैलाने में पीछे नहीं हट रहा है,ताजा मामला बल्दीराय थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह से जुड़ा हुआ है,कुछ फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप पर बल्दीराय थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह के निलंबन को लेकर खबरें चलाई गई, जिस पर सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने गंभीरता से लेते हुए उक्त प्रकरण को सिरे से खारिज करते हुए खंडन किया है।वही पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अगर किसी भी प्रकार की किसी भी व्यक्ति द्वारा अफवाह फैलाई गई तो उस पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


वही लगातार बल्दीराय थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा,बल्दीराय सीओ राजाराम चौधरी के साथ क्षेत्र में शांति सुरक्षा सौहार्द बनाए रखने हेतु पैदल गस्त करते हुए भ्रमण पर लगे हुए हैं।ऐसे में पूरी तरह से इब्राहिमपुर गांव सहित समुचित क्षेत्र में सामान्य स्थिति है,एवं लोग अपने अपने कार्य में लगे हुए हैं।ऐसे में जो अफवाह फैलाई जा रही हैं,वह पूरी तरह से निराधार एवं असत्य हैं।पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा से फोन पर वार्ता करने पर पता चला है, कि पूरे मामले की स्वयं मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय