तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ‘ ने सुनी शिकायत
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ‘ ने सुनी शिकायत
195 शिकायतो के सापेक्ष 9 शिकायत का मौके पर हुआ निस्तारण
2005 से शिकायत कर्ता भगेलू राम तहसील दिवस का लगा रहा चक्कर अभी तक नहीं मिला न्याय
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
सीडीओ अनीता यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मिल्कीपुर तहसील सभागार में शनिवार को किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए, उनकी समस्याओं का तत्काल गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए।
शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। यदि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सही तरीके से कर दिया जाएगा, तो वह शिकायतकर्ता दोबारा तहसील दिवस में शिकायती पत्र लेकर नहीं आएगा।
नगर पंचायत कुमारगंज निवासी भगेलू राम ने समाधान दिवस में प्रार्थना देते हुए अधिकारियों को बताया है कि वर्ष 2005 से अब तक दर्जनों शिकायती पत्र चक मार्ग गाटा संख्या 1106 व 1109 पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए पत्र दे चुके हैं। लेकिन अभी तक अतिक्रमण क्षेत्रीय लेखपाल रवि यादव द्वारा नहीं हटवाया गया। सीडीओ ने क्षेत्रीय लेखपाल को कड़ी फटकार लगाते हुए चक मार्ग से अतिक्रमण हटने का निर्देश दिया है।
मिल्कीपुर विकासखंड के मरूई गनेशपुर निवासी सत्यनारायण तिवारी ने शिकायत किया है कि मेरे दरवाजे से एलटी लाइन जा रही है जिस पर मात्र एक ही कनेक्शन है उसे हटवाने के लिए जेई ने पहले तो 15000 हजार रुपए का एस्टीमेट बनाया फिर अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाबू ने उसे बढ़ाकर 25332 हजार रूपए कर दिया है। जबकि इस लाइन से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सीडीओ ने एसडीओ विद्युत मिल्कीपुर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
दिवस में कुल 195 शिकायतें आई जिसमें से 9 शिकायतो का निस्तारण संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही करा दिया गया।
इस मौके पर एसडीएम अमित कुमार जायसवाल, सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी, बीडीओ हैरिंग्टनगंज अनीश मणि त्रिपाठी, उप प्रभागीय वन अधिकारी अयोध्या के एन सुधीर, वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज पीके श्रीवास्तव, एसडीओ विद्युत कुमारगंज संतोष कुमार, एसडीओ मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली इनायत नगर अमरजीत सिंह, थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह व थानाध्यक्ष कुमारगंज विवेक सिंह सहित समस्त विभाग के अधिकारी/प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment