दिवाली पर्व को लेकर सीओ मिल्कीपुर ने सर्किल के थानाध्यक्षों के साथ की बैठक

 


दिवाली पर्व को लेकर सीओ मिल्कीपुर ने सर्किल के थानाध्यक्षों के साथ की बैठक


बैंक, एटीएम, जनसेवा केंद्रों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर


    रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

आगामी दीपावली त्यौहार को लेकर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने सर्किल की तीनों थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ज्वेलर्स की दुकानों के आसपास चेकिंग एवं सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए तथा त्योहार के 2 दिन पहले से ही पुलिस वहां की निगरानी करेगी। पटाखा कारोबारी निर्धारित शर्तों के अनुसार चिन्हित स्थानों पर ही दुकान लगाएंगे। भैया दूज के शुभ अवसर पर कहीं जाम न लगे। आने जाने की व्यवस्था सुचारू रूप से करें। पुलिस पीआरबी वाहन लगातार चहल कदमी करते रहे, इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। थाना क्षेत्र की बाजारों में स्थित शराब की दुकान के पास निगरानी की जाए और सभी पॉइंट पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहे। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए लोग पुलिस के सीयूजी नंबर अथवा 112 पर डायल करें। अपनी समस्या से अवगत कराएं। पीड़ितों की समस्या का तत्काल निराकरण पुलिस टीम द्वारा किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय