अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया।
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमडांडा में अध्ययनरत छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर का आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।वर्तमान समय की चुनौतियों को देखते हुए समाज में बेटियों सुरक्षित रहें और बेटियों को निर्भीक बनाने के लिए विद्यालय की कक्षा 6,7 और 8 की छात्राओं को स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक वकार अहमद द्वारा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इस मौके पर बेटियों को जूडो,कराटे की विविध कौशलों के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही वीमन पावर लाइन और डायल 112 के प्रयोग के बारे में भी बताया गया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण के दौरान बच्चियों के साथ-साथ विद्यालय में अध्यापन कर रही शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।
Comments
Post a Comment