डीएवी कुमारगंज में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


 डीएवी कुमारगंज में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति ने प्रतियोगिता का किया उद्घाटन


रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज परिसर स्थित एन डी डी ए वी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय 8 वीं राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह द्वारा किया गया।

उद्घाटन के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने अभिभाषण में अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि उस समय सुविधाएं इतनी अच्छी नहीं थी। संसाधनों का अभाव था। अब सुविधाओं तथा संसाधनों की कमी नहीं है। उन्होंने बच्चों को खेल से होने वाले लाभ से भी अवगत कराया। उद्घाटन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एच आर हेड मनोज कुमार झा इंडो गल्फ फर्टिलाइजर जगदीशपुर अमेठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक खिलाड़ी को हार जीत की परवाह किए बिना अनुशासन के साथ खेल खेलना चाहिए। खेल हमें अनुशासन तथा सहयोग करना सिखाता है।


हमें हार तथा जीत दोनों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का डीएवी पब्लिक स्कूल कुमारगंज की प्रधानाचार्य पुष्पा कुमारी ने स्वागत करते हुए आभार जताया। उद्घाटन मैच डीएवी पब्लिक स्कूल नानपारा व खड़िया के बीच 10 ओवर का खेला गया। जिसमें अनपरा ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 51 रन बनाया तथा डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया इसका पीछा करते हुए मात्र 37 रन पर ही ऑल आउट हो गई। उद्घाटन मैच डीएवी अनपरा ने 14 रनों से जीत लिया। दूसरा मैच डीएवी ऊंचाहार तथा डीएवी रावर्टगंज की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें ऊंचाहार की टीम ने 109 रनों से जीत हासिल की।

कबड्डी प्रतियोगिता में पहला मैच कुमारगंज और वाराणसी के बीच खेला गया। जिसमें कुमारगंज ने 16 अंकों से जीत हासिल की। दूसरा मैच डीएवी टांडा और डीएवी परासी के बीच खेला गया। जिसमें टांडा की टीम 21 अंक से विजई हुई। कबड्डी प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला रिहन्द नगर और कुमारगंज के बीच खेला जाएगा। 

वहीं खो खो प्रतियोगिता में पहला मैच डीएवी परासी तथा डीएवी टांडा के बीच खेला गया। जिसमें टांडा की टीम ने 11 अंक से जीत हासिल की। खो- खो प्रतियोगिता का दूसरा मैच अनपरा और वाराणसी के बीच खेला गया। जिसमें डीएवी अनपारा 11 अंक से विजई हुई। तीसरा मैच डीएवी रावटसगंज व टांडा के बीच खेला गया। जिसमें टांडा की टीम 2 अंक से विजई रही। डीएवी पब्लिक स्कूल कुमारगंज की प्रधानाचार्य पुष्पा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल मैच टांडा और अनपरा की टीमों के बीच खेला जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय