एनडी कृषि विश्वविद्यालय एवं प्राणी उद्यान लखनऊ के बीच समझौता

 


एनडी कृषि विश्वविद्यालय एवं  प्राणी उद्यान लखनऊ के बीच समझौता ।

रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। कुलपति कार्यालय में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या एवं नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया|  समझौते के तहत आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पशुपालन एवं चिकित्सा महाविद्यालय के प्रोफेसर प्राणी उद्यान लखनऊ के वन्यजीवों का इलाज करेंगे ऐसे में जहां प्राणी उद्यान लखनऊ को एक कुशल डॉक्टरों की टीम मिल जाएगी जिसकी उन्हें सख्त आवश्यकता थी वहीं दूसरी तरफ कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों तथा अध्यापकों को शोध के लिए वन्यजीवों का बड़ा क्षेत्र मिल जाएगा। कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह की मौजूदगी में इस समझौते पर अधिष्ठाता पशु चिकित्सा एवं पशुपालन  महाविद्यालय डॉक्टर पीएस प्रमाणिक ने हस्ताक्षर किए। वही नबाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान विभाग, लखनऊ के डिप्टी डायरेक्टर डा. उत्कर्ष शुक्ला एवं पशु चिकित्सक डा. बिजेंद्र यादव ने हस्ताक्षर किए।  समझौते के बाद अधिष्ठाता  पशु पशुपालन एवं पशु चिकित्सा  महाविद्यालय डॉ पीएस प्रमाणिक ने कहा कृषि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के शोध एवं अध्ययन के लिए हमारे पास बनने जीवो का रिसोर्ट उपलब्ध नहीं था, इस समझौते से बड़े स्तर पर वन्यजीवों एवं उनसे संबंधित चिकित्सा पर शोध हो सकेगा।  वहीं दूसरी तरफ प्राणी विज्ञान लखनऊ को कृषि विश्वविद्यालय के योग्य चिकित्सकों की टीम उपलब्ध हो जाएगी जो वन्यजीवों के देखभाल करेगी। इससे दोनों ही संस्थानों की समस्याओं का निदान हो सकेगा इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय के  डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ सुशांत श्रीवास्तव, कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी. नियोगी, पशु चिकित्सक डॉ. जेपी सिंह डॉ एस.पी सिंह आदि उपस्थित रहे | डॉ पीएस प्रमाणिक  ने कुलपति जी को इस बात के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कि उन्होंने  इस प्रकार के समझौते के लिए निर्देशन दिया।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय