मड़हा नदी पर छीटा बंधा लगाने से देवरिया गांव में घुसा पानी

 



मड़हा नदी पर छीटा बंधा लगाने से देवरिया गांव में घुसा पानी।


गांव की सैकड़ों बीघा फसल के साथ साथ दो स्कूलों के सामने काली सड़क पर डेढ़ फीट तक भरा पानी।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। क्षेत्र में बह रही मड़हा नदी की जलधारा पर भुलईपुर टकसरा गांव में कुछ मछली शिकारियों के द्वारा छींटे का बंधा बनाकर मड़हा नदी की जलधारा बाधित कर देने से देवरिया गांव की सैकड़ों बीघा धान,गोभी व अन्य सब्जियों की फसल जलमग्न हो गई और नदी का पानी गांव में घुसने के कारण बारुन से देवरिया होते हुए जहीरगंज जाने वाली मुख्य काली सड़क भी कई स्थानों पर पानी में डूब गई है।देवरिया गांव में स्थिति विद्या इंटरनेशनल एकेडमी तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरिया के सामने काली सड़क पर एक डेढ़ फीट पानी भर जाने के कारण विद्यालय में आने जाने वाले बच्चों के लिए स्कूल जाना जोखिम भरा हो गया है।नदी का पानी गांव में घुसने से आक्रोशित देवरिया गांव के मजरे नौहड़िया के सैकड़ों निवासियों ने भुलईपुर टकसरा पहुंचकर नदी के बीच जलधारा पर मछली के शिकारियों द्वारा बनाए गए छीटा बंधे का जमकर विरोध किया।ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण मछली शिकारियों को बैकफुट पर आना पड़ा और ग्रामीणों के सहयोग से छींटा बंधे को नदी की मुख्य जलधारा से हटाना पड़ा।इस बाबत चौकी प्रभारी शाहगंज अनुराग पाठक ने बताया कि चौकी क्षेत्र बारुन के देवरिया गांव के लोग बड़ी संख्या में भुलईपुर आये थे और देवरिया गांव में जलभराव की जन समस्या को देखते हुए मड़हा नदी की जलधारा से छीटा के बंधे को ग्रामीणों द्वारा हटाने की जानकारी मिली है। बंधा लगाकर नदी की अविरल जलधारा को बाधित करने वाले शिकारियों का विरोध करने वालों में प्रमुख रूप से हरिशंकर साहू,अभिषेक कौशल,सनीत कुमार,अरुण कुमार,संजय कुमार साहू,दीपक चौहान,सूरज चौहान,सोना सिंह,कल्लू पासी,दीनदयाल यादव,रंगीलाल चौहान,रामबहादुर चौहान,बेचन चौहान,लल्ला पासी,राकेश चौहान,श्याम प्रसाद,केवी चौहान,प्रदीप कुमार,राजेश शर्मा,बबलू चौहान,रामकिशोर,कट्टर, राम भगवान,धर्मराज, हरि चौहान,संतराम, ह्रदय राम,राम अछैबर,दीनदयाल,रामसूरत,सोनू चौहान, दुर्गा चौहान,विवेक यादव,हंसराज चौहान समेत देवरिया गांव के सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय