आचार्य जी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लें नई पीढ़ी- कुलपति
आचार्य जी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लें नई पीढ़ी- कुलपति
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर/अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में सोमवार को आचार्य नरेंद्र देव व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव का राष्ट्रवादी व समाजवादी आंदोलन में बहुमूल्य योगदान रहा है। आचार्य के जीवन दर्शन से नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। डॉ बिजेंद्र ने कहा कि आचार्य ने भारतीय संस्कृति को शिक्षा के जरिए आगे लाने का कार्य किया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों पर चलकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता में अपना योगदान दें। चरित्र निर्माण के बिना राष्ट्र निर्माण की बात करना उचित नहीं है।
इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस एक्टर की दौड़ में विश्वविद्यालय के 110 छात्र छात्राओं ने दौड़ लगाई। क्या दौड़ नरेंद्र उद्यान से शुरू होकर खेल मैदान पर इसका समापन हुआ। इस दौड़ में प्रथम स्थान बीएससी प्रथम वर्ष के प्रियांशु मौर्य, द्वितीय स्थान बीएससी प्रथम वर्ष के रोहित कुमार, व तृतीय स्थान बीएससी प्रथम वर्ष के मंजीत राजपूत ने हासिल किया।
कार्यक्रम से पूर्व कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने आचार्य नरेंद्र देव व सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. डी नियोगी रहे। कार्यक्रम का संचालन कुलपति के सचिव डॉ. जसवंत सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ नमिता जोशी ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, कर्मचारी, वैज्ञानिक, शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment