छठ व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य
छठ व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य
रिपोर्ट:बेचन सिंह
खोराबार, डांगीपार। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । खोराबार थानाअंतर्गत ग्रामसभा डांगीपार की महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य ।
दशहरा, दिवाली के बाद आने वाला लोक आस्था का बड़ा त्योहार छठ पर्व अब पूर्वांचल में भी बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें व्रती महिलाओं द्वारा पुत्र कामना सहित अन्य कामनाओं को पूरा कराने के लिए छठमाता का कठिन व्रत धारण करती हैं । इसी संदर्भ में जहां रविवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया तो सोमवार की अल्ल सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया । ग्रामसभा डांगीपार की महिलाएँ विगत कई वर्षों से मलौनी बंधे से सटे राप्ती नदी के तट पर जाती थी जो काफी भीड़ होता था और मेले जैसा स्वरूप होता था लेकिंन देर से बाढ़ आने, सही घाट न होने व एक हृदयविदारक घटना घट जाने के कारण डांगीपार ढाले के समीप ही टुकड़ों टुकड़ों में लोग अपने व्रत को पूरा किया । देखा जाय तो बिहार प्रांत के बाद पूर्वांचल में हिंदू त्योहारों में ए एक बड़ा त्योहार का रूप ले लिया है ।
Comments
Post a Comment