साफ-सफाई कर एनएसएस ने दिया स्वच्छता का संदेश
साफ-सफाई कर एनएसएस ने दिया स्वच्छता का संदेश
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाया गया।
सुबह-सबह एनएसएस ने पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यायल से प्रशासनिक भवन व एग्री बिजनेस मैनेजमेंट तक घासों की सफाई की और सड़कों पर झाड़ू लगाया। इस दौरान मौक पर मौजूद छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. नियोगी ने भी फावड़ा लेकर काफी समय तक छात्रों के साथ श्रमदान किया।
छात्रों को साफ सफाई के बारे में जागरूक करते हुए डा. नियोगी ने बताया कि छात्रों ने पहले से लगाए गए पौधों को बचाने के लिए उनकी देखभाल व उनकी सिंचाई भी की। उन्होंने छात्रों से अपील किया कि पढ़ाई के साथ-साथ अपने आसपास के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखें। एनएसएस द्वारा सफाई अभियान समय-समय पर चलाया जाता है जिससे कि छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके।
एनएसएस के प्रथम इकाई के नोडल अधिकारी डॉ मुकेश के नेतृत्व में एनएसएस ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। सफाई अभियान के दौरान एनएसएस के अलावा विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने भी हिस्सा लिया।
Comments
Post a Comment