- कढ़ाई सीख हुनरमंद बनीं डीएवी की 80 छात्राएं

 


- कढ़ाई सीख हुनरमंद बनीं डीएवी की 80 छात्राएं


छात्राओं ने सीखे गैदरिंग, काज, पैच व कटवर्क का तरीका 

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के वस्त्र एवं तंतु विभाग द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया।

             प्रशिक्षण कार्यक्रम में 80 छात्राओं को कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया। सहायक प्राध्यापिका डा. विभा परिहार व डा. मनप्रीत ने कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं को विभिन्न तरीकों से जल्दी और आसानी के साथ कढ़ाई करना बताया। डा. परिहार ने छात्राओं को गैदरिंग, पीको, काज, पैच व कटवर्क करने का तरीका सिखाया। इस दौरान छात्राओं ने आकर्षक मास्क व नेक डिजाइन के नमूने भी बनाए।   

        डा. मनप्रीत ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर डीएवी की प्रधानाचार्या पुष्पा कुमारी, माधुरी एवं प्राची तिवारी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय