परिषदीय विद्यालय में बच्चों का अधिगम स्तर जांचा

 


परिषदीय विद्यालय में बच्चों का अधिगम स्तर जांचा।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 


मिल्कीपुर (अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा में डायट प्रवक्ताओं ने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों का अधिगम स्तर जांचा।अयोध्या जिले के डायट प्रवक्ता डॉ ज्ञानेंद्र सिंह,डॉ शिवप्रसाद,डॉ शरीफ अहमद, डॉ जंगजीत, एआरपी मिल्कीपुर सत्येंद्र द्विवेदी आदि ने विद्यालय में पहुंचकर कक्षा-कक्ष, पुस्तकालय,खेलकूद सामग्री,लर्निंग कॉर्नर, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता,बच्चों का अधिगम स्तर आदि का आकलन व मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। मनोविज्ञान एवं निर्देशन विभाग उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा प्रवक्ता डॉ जंगजीत के  निर्देशन में एक सर्वेक्षण विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक स्तर की जानकारी के संबंध में कराया गया जिसके आधार पर शिक्षक भविष्य में बच्चों का अधिगम स्तर सुधारने के साथ-साथ शिक्षण कार्य करेंगे।निरीक्षण के दौरान कक्षा 6,7 और 8 के बच्चों का अधिगम स्तर जानने के बाद प्रवक्ताओं ने बच्चों को निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) परीक्षा व राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के बारे में भी बताया गया।इस दौरान प्रधानाध्यापिका कमलेश कुमारी यादव,शिक्षिका वंदना श्रीवास्तव,प्रतिमा रानी श्रीवास्तव,कुमारी छाया समेत सैकड़ों की संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय