ठेकेदार की लापरवाही से राहगीरों का आवागमन हो रहा है प्रभावित
ठेकेदार की लापरवाही से राहगीरों का आवागमन हो रहा है प्रभावित
बीच रास्ते में बोल्डर डालकर हुआ फरार
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
हैरिंग्टनगंज ब्लाक के पारा ताजपुर ग्राम पंचायत में खजुरहट मिल्कीपुर मार्ग पर पारा ताजपुर रमनी से पारा ताजपुर मुख्य गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर पिछले दो महीने पहले बड़ा वाला बोल्डर डालकर छोड़ दिया गया। जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासी रामबरन मिश्र एवं गंगा प्रसाद मिश्रा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा रमनी से पारा ताजपुर जाने वाले मार्ग पर एक किलोमीटर मार्ग का पक्का निर्माण कराया जाना है। निर्माण कार्य शुरू भी हो गया था। ठेकेदार ने रोड पर गिट्टियां बिछा दी है। फिर पता नहीं क्या हुआ कि पिछले दो महीने से बिछाई गई गिट्टियों पर न तो रोलर चलाया गया और न ही इस रोड पर मजदूर और वर्कर ही दिखाई दे रहे हैं। आलम यह है कि रोड पर बड़ी बड़ी गिट्टियां पड़ जाने से लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। बताया गया कि की बार विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों से शिकायत भी की गई लेकिन रोड निर्माण का कार्य नहीं शुरू हो पाया है।
लोगों ने बताया कि रोड पर गिट्टी डालने के बाद से ठेकेदार का कहीं अता पता नहीं है। मार्ग पर आने जाने वाले लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इससे बेहतर तो पहले का खड़ंजा ही था। कम से कम दुर्घटना तो नहीं होती थी। बताते चलें कि इस मार्ग पर दो-दो विद्यालय भी हैं। मार्ग ठीक न होने से बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Comments
Post a Comment