बच्चों ने केक काट कर किया,साप्ताहिक कैम्पेन का समापन

 


बच्चों ने केक काट कर किया,साप्ताहिक कैम्पेन का समापन।


उप निरीक्षक प्रियंका ने कहा "रेलवे चाइल्ड लाइन का कार्य सराहनीय है"।

रिपोर्ट:बेचन सिंह 

गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।आगामी बाल दिवस के अवसर पर रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा साप्ताहिक कैम्पेन 'चाइल्ड लाइन से दोस्ती' का आयोजन किया था। साप्ताहिक कैम्पेन के आखिरी दिन कला प्रतियोगिता एवं चिल्ड्रेन पार्टी का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर.पी.एफ उप निरीक्षक प्रियंका शामिल हुई। उप निरीक्षक ने प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों में विजेता बच्चों को सम्मानित किया और बच्चों के साथ केक काट कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप निरीक्षक ने कहा चाइल्ड लाइन का कार्य सराहनीय है जो बच्चों के हितों के लिए निरंतर कार्य करता है।


कार्यक्रम में रेलवे चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर आशीष काउंसलर अनुजा टीम सदस्य जय,सतेंद्र,दिवाकर,शैलेश,अरुण,विमला,सविता,संध्या व कुमारी संध्या उपस्थित रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज