स्कूलों में नुक्कड़ नाटक से फैलाई जागरूकता

 


स्कूलों में नुक्कड़ नाटक से फैलाई जागरूकता।


लखनऊ से आए कलाकारों की टीम ने लोगों को किया जागरूक।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के प्राथमिक विद्यालय बारुन बाजार एवं खिहारन में निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।अयोध्या जिले के 50 स्थानों पर सर्व शिक्षा अभियान के तहत जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम 28 अक्टूबर से 24 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है।जिसमें लखनऊ से आए कलाकारों की एक टीम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूल के बच्चों,अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ-साथ ग्रामीणों के बीच निपुण भारत अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित कर रही है।इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करने के साथ साथ बच्चों को स्कूली ड्रेस में नियमित रूप से स्कूल भेजने,साथ ही सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से दिए जा रहे ग्यारह सौ रुपए का सदुपयोग कर उसे सिर्फ बच्चों के ऊपर ही खर्च करने तथा समाज में बेटी-बेटों के बीच में भेदभाव न करने समेत अनेक सामाजिक व शैक्षिक पहलुओं पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया।कलाकारों की टीम में समन्वयक अनुज श्रीवास्तव,संध्या मिश्रा,राम प्रकाश,जितेंद्र भदौरिया,लक्ष्मीनारायण,शीला,श्याम तिवारी आदि शामिल रहे।नुक्कड़ नाटक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर इंद्रा देवी,ग्राम प्रधान अजीत मौर्य,सर्वादीन यादव,प्रधानाचार्या दिव्या गोस्वामी,रागिनी सिंह,चाँदबाबू,शबाना आज़मी,नम्रता शुक्ला,पिंकी जायसवाल,सीमा,उर्मिला,शिव कुमारी,उमा गुप्ता,प्रतीक्षा यादव,सोनिका यादव,रूपा,रेनु सिंह,कसुम सिंह समेत बड़ी संख्या में बच्चे,अभिभावक,शिक्षक व ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय