सदन में गूंजेगा, पशुपालन महाविद्यालय के कर्मियों के वेतन का मुद्दा


 सदन में गूंजेगा, पशुपालन महाविद्यालय के कर्मियों के वेतन का मुद्दा।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

किसी ने सही कहा है... डूबते को तिनके का सहारा मिल जाए तो उसके अंदर फिर से जी उठने की उम्मीद जग जाती है । कुछ ऐसा ही हाल आजकल आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या स्थित पशुपालन महाविद्यालय के कर्मियों/ शिक्षकों का हो चला है।

 पिछले पांच माह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे ये लोग  हर उस चौखट पर अपनी फरियाद ले कर गए जहां से उन्हें वेतन मिल पाने की उम्मीद थी। लेकिन, इस संकट से उबारने में ऊपर से नीचे तक सभी जिम्मेदार अफसरों ने अपने हाथ खड़े कर दिए। लेकिन कहा जाता है न उम्मीद कभी खत्म नहीं होती। लिहाजा अपनी फरियाद लेकर पशुपालन महाविद्यालय के कर्मचारियों ने मिल्कीपुर विधान सभा के विधायक एवं

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद  के दरवाजे पहुंचकर कर्मियों ने विधायक को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय में कार्यरत लगभग 165 कर्मचारियों का विगत जुलाई माह 2022 से अब तक वेतन प्रशासन द्वारा नहीं दिया गया है। कर्मचारियों का वेतन प्रतिमाह न मिलने से कर्मचारियों को अपने परिवार का भरण पोषण करने में आर्थिक समस्या हो रहीं है।

पशुपालन महाविद्यालय के पशु परिचर के आईएल एफसी विभाग में कार्यरत राम मनोरथ काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उधर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वेतन भी नहीं दिया जा रहा था जिसके चलते कर्मचारी की दवा नहीं हो सकी। और बीते 9 नवंबर को इलाज के अभाव में मौत हो गई।पशुपालन महाविद्यालय के कर्मचारियों ने क्षेत्रीय विधायक एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव से मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया। जिसके बाद अवधेश प्रसाद ने कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस प्रकरण को मैं सदन में उठाऊंगा और आप लोगों की समस्या का निराकरण कराते हुए वेतन दिलाने का प्रयास करूंगा।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय