गोरखपुर नगर निगम के मेयर पद के प्रत्याशी होंगे युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय रिपोर्ट:बेचन सिंह


गोरखपुर नगर निगम के मेयर पद के प्रत्याशी होंगे युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय

रिपोर्ट:बेचन सिंह 

गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आगामी नगर निकाय चुनाव में गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी एवं युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय गोरखपुर महानगर क्षेत्र से मेयर पद के प्रत्याशी हेतु आवेदन करेंगे. गोरखपुर महानगर व वार्डों के विकास हेतु निस्वार्थ भाव से हर संभव प्रयासरत युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय विगत आठ वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देते चले आ रहे हैं. जिसके उपरांत आगामी नगर निकाय चुनाव में गोरखपुर महानगर से महापौर पद के भावी उम्मीदवार के लिए अपने आपको तैयार किया हैं.

जिससे कि आगे चलकर एक प्रतिष्ठित पद के साथ साथ समाजसेवा रूपी कार्य को निरंतर कर सकें एवं महानगर के समस्त वार्डों में उनके द्वारा किए गए सेवा रुपी कार्यों से वार्ड एवं महानगर की खुशहाली एवं विकास को बरकरार किया जा सके।

कुलदीप पाण्डेय का मानना है कि शिक्षा, स्वास्थ्य,सफाई,नौकरी, बिजली ,पानी आदि मूलभूत आवश्यकताओं के साथ साथा अनेक कार्यों पर ध्यान देना व सुधार करना अति आवश्यक है।

युवा समाजसेवी ने कहा कि महानगर के विकास में एक युवा चेहरा का होना अति आवश्यक है क्योंकि युवा ही समाज व देश के कर्णधार होते हैं।

समाज एवं अपने जिले के विकास के लिए प्रत्येक युवाओं को आगे आना चाहिए ,युवा ही देश के उज्जवल भविष्य हैं जिनके नेतृत्व में आने वाला समय कुशल साबित होगा।

कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के वह संपर्क में हैं जिससे आगामी महापौर के टिकट की बात चल रही है,समाजसेवी ने कहा कि आरक्षण की घोषणा होने के पश्चात अगर किसी पार्टी से टिकट मिलता है तो ठीक अन्यथा वह निर्दल प्रत्याशी के रूप में सामान्य श्रेणी से भावी मेयर पद के लिए नगर निकाय चुनाव मे उम्मीदवार होंगे और पूर्ण जोर से प्रयास करेंगे कि वह आने वाले चुनाव में अपने आप को विजय साबित कर सकें. श्री पाण्डेय जी ने कहा कि देश की ऐसी बहुत सारी व्यवस्थाएं हैं जिनको अभी सही करना है,पूर्ण रूप से सही करने के लिए एक युवा का होना बहुत जरूरी है क्योंकि युवा शिक्षित होने के साथ-साथ ऊर्जावान तथा समाज के लिए कुछ अलग करके दिखाने के लिए तत्पर रहता है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय