गोरखपुर से चार बङी खबर

 स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन ने मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन



रिपोर्ट:बेचन सिंह 


   गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन कारखाना मण्डल गोरखपुर ने कारखाना के मुख्य द्वार पर निजीकरण, आउटसोर्सिंग,पदों का सरेंडर,रोस्टर प्वाइंट तथा एनपीएस को लेकर आमसभा की ।जोनल अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सत्ता में बैठे यूनियन के लोगों ने एनपीएस ,और निजीकरण पर भारत सरकार के सहमति दी , वो कैसे एनपीएस खत्म करवा सकते हैं वह सिर्फ भ्रमित करने का काम कर रहे हैं । कारखाना मण्डल मंत्री प्रमोद कुमार गौतम ने कहा कि कारखाना में लगातार निजीकरण हो रहा है, जिससे आपके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है । हमारी यूनियन ने यह मांग रखी है कि जब तक यूनियन का चुनाव नहीं होता तब तक सत्ता यूनियन की सभी सुविधाएं खत्म की जाए।इस पर श्रम मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड को जरूरी कार्रवाई करने के लिए कहा है।

इस आम सभा में उपस्थित साथी कैलाश विश्वकर्मा,विनय राही ,कपिल साहनी,सुनील धर दूबे, अशोक शर्मा, दूधनाथ, कर्ण कुमार,राम प्रवेश पासवान साधू, मिर्जा बेग,मिराज खान,वेद प्रकाश द्विवेदी,विजय कुमार गुप्ता, रमेश चौधरी,वृजभान गौड़, जितेन्द्र यादव आदि।

..............



कुलदीप सिंह अध्यक्ष व प्रभाकर सिंह मंत्री पद पर भारी मतों से जीते


शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


     पाली । शनिवार विकासखंड पाली उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान ब्लॉक संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव भी हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर कुलदीप सिंह व मंत्री पद के लिए प्रभाकर सिंह को भारी मतों से चुना गया ।

     सुबह 11 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुआ जिसमें काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया जिसमें 341 में से 322 वोट पड़े जिसमें 4 मत अबैधपाए गये 318 बैध पड़े मतो में से अध्यक्ष पद के लिए कुलदीप सिंह को 187 मत मनीराम यादव को 107 मत व दयानंद यादव को 24 मत मिले जो कुलदीप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनीराम यादव को 80 वोटों से पराजित किया । मंत्री पद के लिए प्रभाकर सिंह को 186 अभिनय मद्धेशिया को 131 वोट पड़े । प्रभाकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभिनय मद्धेशिया को 55 वोटों से पराजित किया । मंत्री पद में 5 वोट अवैध पाए गए । 

     विजयी हुए नेताद्व ने बताया कि मेरी प्रथम वरीयता शिक्षकों के हितों में किया गया कार्य होगा और किसी भी दशा में इनका उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा । कार्यक्रम का शुभारंभ मतदान से हुआ उसके बाद सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया तत्पश्चात शैक्षिक संगोष्ठी व मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ । शैक्षिक संगोष्ठी में संघ के जिला अध्यक्ष राजेश धर दुबे व जिला मंत्री श्रीधर मिश्रा ने एनपीएस का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष करने की बात कही । कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष राजेशधर दुबे संचालन जिला मंत्री श्रीधर मिश्रा कोषाध्यक्ष सुधांशु मोहन सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र राय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र ओझा अनिल पांडेय सहित शिक्षक संघ के अन्य जनपदीय पदाधिकारी व पाली ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकएं उपस्थित रही । इस दौरान उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष राम नगीना निषाद सहित दर्जनों शिक्षकगणों ने विजयी  पदाधिकारियों को बधाई दिया है ।

...........



 बैठक एजेंडे के अनुरूप सफल: प्रशांत पांडेय


बच्चे हैं तो हम हैं: अविनाश कुमार


    पाली,गोरखपुर । सोमवार तिलोरा संकुल के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बाहिलपार में शिक्षक संकुल की बैठक संपन्न हुई जिसमें दिए गए दस बिंदु के एजेंडे पर शिक्षा संकुल द्वारा चर्चा की गई और टीएलएम व गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण की नई जानकारियां दी गई ।

   कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण वह सरस्वती वंदना से किया गया तत्पश्चात दिव्या श्रीवास्तव, श्वेत प्रकाश, शिवाकांत त्रिपाठी, पूजा सिंह, अविनाश कुमार, स्वाति वर्मा के द्वारा क्रमशः गणित किट का प्रयोग कैसे करें, गणित में नवाचार, यूट्यूब स्टेशन, बच्चों को की उपस्थित प्रतिशत कैसे बढ़ाया जाए,टीएलएम प्रदर्शन के माध्यम से बारह खड़ी का प्रयोग व उपचारात्मक शिक्षण पर प्रकाश डाला गया जिसमें अविनाश कुमार ने बच्चों की उपस्थिति के संबंध में बताया कि बच्चे हैं तो हम हैं, वही स्वाति वर्मा ने उपचारात्मक शिक्षण के माध्यम से यह बताया कि यह शिक्षण धीमी गति से सीखने वाले बच्चों या बच्चों के अंदर शिक्षा ग्रहण करने में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के बारे में की जाती है एआरपी प्रशांत पांडेय ने साफतौर से कहा कि इस बैठक का जो एजेंडा था उस एजेंडे के अनुरूप ए बैठक सफल रहा साथ में यह भी उन्होंने कहा कि लक्ष्य की समझ स्वयं पैदा करें और इसके लिए एक साल तक अपनी कार्य योजना बना लें  । बैठक में दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं ।

............



 प्रतिभाओं को निखारने का काम एक गुरु ही कर सकता है: प्रदीप शुक्ला


ग्राम प्रधान विद्यालयों को गोद लेकर विद्यालय व्यवस्था में सहयोग करें; प्रदीप शुक्ला


ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला के अंतर्गत ब्लाक के 48 शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक ग्रामवासी व ग्राम प्रधान को साल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया



     गोरखपुर, पाली । ग्राम प्रधान व स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बीआरसी पाली में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहजनवा विधायक माननीय प्रदीप शुक्ला,विशिष्ट अतिथि सुरेश राय उप जिलाधिकारी सजनवा, माननीय शशि प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख पाली, बृजेश यादव खंड विकास अधिकारी पाली रहे । संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य डीबीटी के माध्यम से प्रेषित 12 सौ रुपए के बारे में जन समुदाय को जागरूक करना एवं सामग्री रूप में सहयोग लेना, निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों एवं उनकी संप्राप्ति हेतु जन जागरण, कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स पूर्ण करने हेतु ग्राम प्रधान को प्रेरित करना, पाठ्य पुस्तकों में बने क्यूआर कोड के बारे में एवं दीक्षा ऐप पर उपलब्ध 6500 व उत्कृष्ट डिजिटल सामग्री की जानकारी लेना, लर्निंग आउटकम पर आधारित शिक्षण को जन आंदोलन बनाना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप स्मार्ट क्लास सेटअप पर चर्चा करना एवं जन सहयोग लेना, विद्यालयों के रखरखाव में समुदाय की सहभागिता लेना ।

        कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि  ब्लाक प्रमुख पाली शशि प्रताप सिंह ने कहा जब तक प्राथमिक शिक्षा गुणवत्तापरक नहीं होगा तब तक बच्चे का सही ढंग से विकास नहीं होगा शिक्षा में गुणवत्ता की कमी क्षमा योग्य नहीं है । पढ़ाने की शैली को सुधारना होगा और ग्राम प्रधान भी हफ्ते में कम से कम दो बार जाकर के विद्यालयों का निरीक्षण करें और शिक्षा व मिड डे मील की गुणवत्ता को परखें ।

     मुख्य अतिथि सहजनवा विधायक माननीय प्रदीप शुक्ला ने कहा बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य प्रतिभाएं भी निखर कर के आए इसका प्रयास गुरुजनों को करना चाहिए । संसाधनों के अभाव में बहुत सारी प्रतिभाएं आगे नहीं आ पाती हैं अगर देखा जाए तो पिता के बाद एक शिक्षक ही है जब बच्चा आगे बढ़ता है तो वह बहुत खुश होता है । बच्चे जिस प्रतिभा में आगे बढ़े उसे आगे बढ़ाएं । आज के बच्चे कान्वेंट के बच्चे की तरह ही स्कूलों में दिखते हैं । शिक्षा के मामले में पाली ब्लॉक एक नंबर पर आएं इसके लिए ग्राम प्रधान को भी आगे आना होगा और उनको विद्यालय को लेकर विद्यालयी व्यवस्था में सहयोग देना होगा । ब्लॉक संसाधन केंद्र पाली पर जाने के लिए जिन 11 लोगों ने अपनी जमीन को दान में दिया उनको धन्यवाद देते हुए सम्मानित किया गया तथा माननीय विधायक जी द्वारा उक्त सड़क को सीसी रोड बनवाने का आश्वासन भी दिया । अंत में खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश कुमार द्विवेदी ने आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका रिचा पांडेय ने किया ।

    कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधान संघ के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा शिवचरण प्रसाद, प्रेम नारायण चौबे, राजेश सिंह, कुलदीप सिंह ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ पाली, प्रभाकर सिंह ब्लॉक मंत्री शिक्षक संघ पाली, एआरपी मयंक मिश्रा, अविनाश त्रिपाठी, प्रशांत पांडेय, विमलेश यादव, मारकंडेश्वर नाथ चौबे, मनीराम यादव, अभिनय मद्धेशिया, विनय वर्मा, कनीज फातिमा, मुनीष यादव, राम नगीना निषाद जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ, अविनाश कुमार वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शिक्षामित्र संघ, शैलेश यादव, प्रशांत नायक, रघुवीर सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक,ग्रामवासी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय