--- डेंगू से बचाव को कृषि विवि प्रशासन सख्त
---- डेंगू से बचाव को कृषि विवि प्रशासन सख्त
----- पिछले 3 दिनों से पूरे विश्व विद्यालय परिसर में कराई जा रही फागिंग
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी कमर कस ली है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह के निर्देश के बाद पिछले 3 दिनों से लगातार पूरे विश्वविद्यालय परिसर में फागिंग कराई जा रही है जिससे कि डेंगू के प्रकोप से छात्र-छात्राओं व लोगों को बचाया जा सके।
कृषि विश्वविद्यालय के सभी छात्रावास प्रशासनिक भवन कर्मचारी आवासों तथा सभी महाविद्यालयों के पास फागिंग कराई गई। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर पीएस प्रमाणिक ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए लगातार सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है साथ ही साथ फागिंग की भी प्रक्रिया चल रही है।
डॉक्टर प्रमाणिक ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए छात्र एवं छात्राओं को एनएसएस द्वारा जागरूक भी किया जा रहा है की वह अपने पूरे शरीर को हमेशा ढक कर रखें साथ ही साथ अपने अगल-बगल पानी को इकट्ठा नहीं होने दें।
Comments
Post a Comment