सीआरओ चकबंदी ने समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याएं, दिवस में कुल 140 मामले आए तीन का हुआ निस्तारण
पारंपरिक ऊर्जा संसाधनों का उपयोग कर बचाएं बिजली की खपत
वाद विवाद प्रतियोगिता में 50 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर राम निवास सिंह पीजी कॉलेज, बवां में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति डा बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में किया गया। इस दौरान लगभग 50 बच्चों ने वाद विवाद प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ नमिता जोशी ने कहा कि हमें प्राकृतिक ऊर्जा संसाधनों का कम उपयोग करके पारंपरिक ऊर्जा संसाधनों का अधिक उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा की अनावश्यक बिजली नहीं खर्च करें, जितनी बिजली की आवश्यकता हो उतनी ही बिजली का उपयोग करें। डा. जोशी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बिजली की खपत को बचाने के लिए अधिक से अधिक सौर ऊर्जा का प्रयोग करें।
कार्यक्रम संयोजक डॉ अर्जुन पौल ने सौर ऊर्जा का दैनिक जीवन में उपयोग एवं उससे चलने वाले उपकरणों के रखरखाव एवं सावधानियो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया की सोलर पंप लगाने के लिए सरकार की ओर से अधिक सब्सिडी दी जा रही है इसका सभी को लाभ लेना चाहिए।
इस दौरान वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के लगभग 50 बच्चों ने हिस्सा लिया। विजेता प्रतिभागियों को डा. नमिता जोशी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महामाया कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, अंबेडकर नगर के अधिष्ठाता डॉ आरके मेहता का सहयोग सराहनीय रहा।
इस मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार, शिक्षक राम देव सिंह, डॉ अनिल सिंह, डॉ देवेश पांडे सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
...…..…......
सीआरओ चकबंदी ने समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याएं, दिवस में कुल 140 मामले आए तीन का हुआ निस्तारण
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
मिल्कीपुर तहसील परिसर में आज समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य राजस्व अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं का तत्काल निस्तारण भी संबंधित विभाग के कर्मचारियों से कराया। वहीं एसडीएम अमित जायसवाल ने बताया कि समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों को समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराया जाएगा कभी भी किसी भी फरियादी को निराशा नहीं होगी।
शनिवार को मिल्कीपुर तहसील परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें तहसील क्षेत्र के 140 लोग शिकायतें लेकर पहुंचे। जिसमें से 3 समस्याओं का तहसीलदार ने मौके पर निस्तारण किया व शेष बची समस्याओं का जल्द समाधान करने की बात कही।
हैरिंग्टनगंज विकासखंड सागर पट्टी गांव निवासिनी निर्मला ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है कि मेरे नाम अंतोदय राशन कार्ड है मैं अपने बेटे तिलकराम व बहू मामता का नाम राशन कार्ड में बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन आज तक नहीं बढ़ाया गया पूर्ति निरीक्षक मुहीद खान ने बताया कि जांच कराकर नाम को बढ़ाया जाएगा।
थाना कुमारगंज के जोरियम गांव निवासिनी राजरानी ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि मेरे गांव के सिद्धार्थ सिंह पुत्र पवन सिंह उमा सिंह पत्नी पवन सिंह मेरी बेशकीमती जमीन को हड़पना चाह रहे हैं जब मैं इसकी शिकायत पुलिस से करती हूं तो पुलिस हमको फर्जी मुकदमे में जेल भेज देने के लिए भी कहती है ।चौकी प्रभारी उक्त लोगों से मिले हुए हैं। साहब लाल जयसवाल निवासी देवरिया बारून बाजार ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया है। मुख्य राजस्व अधिकारी ने 2-8- 2022 तथा 25-11- 2022 को एंटी भू माफिया की कार्यवाही सचिन , सुनील ,प्रभावती व अमन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसडीएम को आदेश किया था। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। शिकायतकर्ता साहब लाल से एसडीएम ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के कहुआ गांव निवासी शिव बहादुर दुबे ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए समाधान दिवस में अब तक मैंने 40 शिकायती प्रार्थना पत्र दे चुका हूं लेकिन एक पर भी शिकायती पत्र की सुनवाई नहीं हुई, उन्होंने यह भी बताया कि तहसील प्रशासन की मिलीभगत से बेशकीमती 200 एयर बंजर भूमि पर एक ही परिवार के लोगों ने कब्जा किया है। न्यायालय के आदेश पर तहसील प्रशासन ने 42 एयर पर बेदखली की कार्यवाही की है ।शेष भूमि पर आज भी अतिक्रमण बरकरार है। मुख्य राजस्व अधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण को जल्द खाली कराया जाएगा। इस मौके पर सभी विभाग के जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment